Arsheel Singh Five Wicket Haul Vs New Zealand T20 Series Performance Record
शुरुआती 2 ओवर में लुटाए 40 रन…फिर हुआ कमबैक, अर्शदीप सिंह ने पलट दी बाजी, न्यूजीलैंड के जबड़े से छीनी जीत
Arshdeep Singh 5 Wicket Haul: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। टी20 इंटरनेशनल में यह उनका पहला फाइव विकेट हॉल रहा।
IND vs NZ 5th T20I in Thiruvananthapuram: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अर्शदीप सिंह की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के पहले ओवर में ही उन्होंने 17 रन खर्च कर दिए, हालांकि इसी ओवर की आखिरी गेंद पर टिम सिफर्ट को आउट कर उन्होंने भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बावजूद दूसरे ओवर में फिन एलन ने अर्शदीप पर जमकर हमला बोला और उनके खिलाफ 5 चौके व एक छक्का जड़ दिया। इस ओवर में अर्शदीप ने 23 रन लुटाए। यानी शुरुआती दो ओवर में ही उनके खाते से 40 रन निकल चुके थे और लग रहा था कि यह दिन उनके लिए मुश्किल साबित होगा।
मिडिल ओवर्स में बदली कहानी
मैच का रुख तब बदला जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12वें ओवर में एक बार फिर अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया। इस फैसले ने मैच की तस्वीर ही बदल दी। अर्शदीप ने अपनी पहली ही गेंद पर खतरनाक दिख रहे रचिन रविंद्र को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने मिचेल सेंटनर की पारी का भी अंत कर दिया। इस ओवर में अर्शदीप ने सिर्फ एक रन देकर दो अहम विकेट झटके और न्यूजीलैंड की रनगति पर ब्रेक लगा दिया।
A successful bowling outing and a five-wicket haul to savour 🙌Congratulations Arshdeep Singh 👏👏
इसके बाद 16वें ओवर में अर्शदीप सिंह पूरी तरह छाए नजर आए। उन्होंने इस ओवर में काइल जैमीसन और डैरेल मिचेल को आउट कर अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया। शुरुआती दो ओवर में महंगे साबित होने वाले अर्शदीप ने आखिरी दो ओवर में सिर्फ 11 रन खर्च किए और न्यूजीलैंड की पारी को पूरी तरह झकझोर दिया। उनकी इस घातक गेंदबाजी ने भारत की जीत की नींव मजबूत कर दी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ स्पेल
अर्शदीप सिंह का यह प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल बन गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड दीपक हुड्डा के नाम था, जिन्होंने 2022 में 10 रन देकर 4 विकेट लिए थे। अब रिकॉर्ड बुक में अर्शदीप सिंह का नाम दर्ज हो गया है।
यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्शदीप सिंह का पहला 5 विकेट हॉल रहा। हालांकि वह इस फॉर्मेट में सबसे महंगा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज भी बन गए, क्योंकि उन्होंने 51 रन देकर 5 विकेट झटके। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के एल्जारी जोसेफ के नाम था, जिन्होंने 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 40 रन देकर 5 विकेट लिए थे। अर्शदीप के इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मुकाबला 46 रनों से अपने नाम किया।
Arsheel singh five wicket haul vs new zealand t20 series performance record