
राज कपूर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Raj Kapoor Birth Anniversary: बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर सिर्फ अपनी फिल्मों और निर्देशन के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी निजी ज़िंदगी और अधूरी मोहब्बतों के लिए भी जाने जाते हैं। ‘आवारा’, ‘श्री 420’ और ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी फिल्मों से सिनेमा को नई पहचान देने वाले राज कपूर की जिंदगी में इश्क कई बार आया, लेकिन हर बार कहानी अधूरी रह गई। आज, 14 दिसंबर को उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनके प्रेम किस्से एक बार फिर चर्चा में हैं।
14 दिसंबर 1924 को दिग्गज अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के घर जन्मे राज कपूर ने बहुत कम उम्र में फिल्मों की दुनिया में कदम रख दिया था। अभिनय, निर्देशन और निर्माण तीनों में उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी और देखते ही देखते ‘बॉलीवुड का शोमैन’ कहलाए। राज कपूर और नरगिस की प्रेम कहानी को हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित लव स्टोरी माना जाता है।
‘आग’, ‘बरसात’, ‘आवारा’ और ‘श्री 420’ जैसी फिल्मों में राज कपूर और नरगिस की केमिस्ट्री पर्दे से उतरकर असल जिंदगी तक पहुंच गई। राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला’ में इस रिश्ते का जिक्र किया है। कहा जाता है कि नरगिस राज कपूर से शादी करना चाहती थीं, लेकिन राज कपूर अपनी पत्नी कृष्णा कपूर और बच्चों को छोड़ने का फैसला नहीं कर पाए। जब नरगिस ने सुनील दत्त से शादी की, तो फेरे के वक्त राज कपूर की आंखें नम हो गई थीं।
नरगिस के बाद राज कपूर का नाम वैजयंती माला के साथ जुड़ा। फिल्म ‘संगम’ के दौरान दोनों की नजदीकियों की खबरों ने तूल पकड़ा। ऋषि कपूर के अनुसार, इस रिश्ते की वजह से घर तक टूटने की नौबत आ गई और उनकी मां बच्चों के साथ अलग रहने लगीं। हालांकि वैजयंती माला ने हमेशा इस अफेयर से इनकार किया।
ये भी पढ़ें- दोस्ती में आई दरार हुई खत्म, कुनिका ने बिग बॉस पार्टी में करवा दिया तान्या से इस कंटेस्टेंट का पैचअप
फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के दौरान राज कपूर और जीनत अमान के रिश्ते की भी खूब चर्चा हुई। देव आनंद ने अपनी आत्मकथा में इस नज़दीकी का जिक्र किया है। हालांकि, जीनत अमान की शादी के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया। राज कपूर की जिंदगी इस बात की मिसाल है कि पर्दे पर मोहब्बत जितनी खूबसूरत दिखती है, असल जिंदगी में वह उतनी ही जटिल भी होती है।






