
सलमान खान (फोटो- सोशल मीडिया)
Salman Khan Flop Film: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने 37 साल से ज्यादा लंबे करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी रहीं जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं। आज हम सलमान खान की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे करने से पहले 30 एक्टर्स पीछे हट गए थे, लेकिन सलमान ने रिस्क लिया और फिल्म साइन की। इसके बावजूद यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही।
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘फिर मिलेंगे’। यह फिल्म साल 2004 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की खास बात यह थी कि इसमें सलमान खान ने एक एड्स पीड़ित व्यक्ति का किरदार निभाया था, जिसकी कहानी बेहद इमोशनल और गंभीर थी। उस दौर में इस तरह के विषय पर फिल्म करना और खासतौर पर लीड एक्टर का किरदार अंत में मर जाना, किसी भी स्टार के लिए बड़ा जोखिम माना जाता था।
फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेन्द्र सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि ‘फिर मिलेंगे’ की स्क्रिप्ट पहले 10 या 20 नहीं, बल्कि पूरे 30 एक्टर्स के पास गई थी। लेकिन एड्स मरीज के किरदार और ट्रैजिक एंडिंग के कारण सभी एक्टर्स ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया। आखिर में यह ऑफर सलमान खान तक पहुंचा, जिन्होंने बिना ज्यादा सोचे फिल्म के लिए हामी भर दी। सलमान का मानना था कि इस तरह की संवेदनशील कहानियां भी कही जानी चाहिए।
‘फिर मिलेंगे’ का निर्देशन रेवती ने किया था, जबकि फिल्म को शैलेन्द्र सिंह और सुरेश बालाजी ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में सलमान खान के साथ अभिषेक बच्चन और शिल्पा शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। शिल्पा शेट्टी ने फिल्म में एक सिंगल मदर का किरदार निभाया था, जो सलमान के किरदार से जुड़ी होती है।
ये भी पढ़ें- मिसकैरेज के कारण दोबारा मां नहीं बन पाईं रानी मुखर्जी, खुद किया था दर्दनाक खुलासा
बात करें बॉक्स ऑफिस की तो फिल्म का हाल बेहद खराब रहा। मेकर्स ने इस पर करीब 5.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन भारत में यह फिल्म अपने बजट की आधी कमाई भी नहीं कर पाई। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बावजूद फिल्म को IMDb पर 6 से ज्यादा की रेटिंग मिली और इसके विषय की तारीफ भी हुई। ‘फिर मिलेंगे’ को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।






