
अक्षय खन्ना का किरदार असल में कौन था
Rehman Dakait True Story: रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा में है। फिल्म अपनी कहानी, लोकेशंस और एक्शन के लिए तो सराही ही जा रही है, लेकिन सबसे ज़्यादा तारीफें मिल रही हैं अक्षय खन्ना को, जिन्होंने फिल्म में खूंखार गैंगस्टर रहमान बलूच उर्फ रहमान डकैत का किरदार निभाया है। उनका यह डार्क, इंटेंस और क्रूर लुक दर्शकों को फिल्म खत्म होने के बाद भी याद रह जाता है।
कई लोग जानना चाहते हैं कि क्या रहमान डकैत सिर्फ काल्पनिक किरदार था या सच में ऐसा कोई गैंगस्टर था? जवाब है कि हां, असली रहमान डकैत फिल्म में दिखाए गए किरदार से भी ज्यादा खतरनाक था। असली रहमान डकैत का नाम सरदार अब्दुल रहमान बलूच था और वह 2000 के दशक में कराची के कुख्यात ल्यारी इलाके पर राज करता था।
साल 1975 में जन्मे रहमान की जिंदगी शुरू से ही अपराध में घिरी रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने 13 साल की उम्र में पहली बार किसी पर हमला किया और 19 साल की उम्र में उसने ऐसी वारदात की जिसने पूरे पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया, उसने अपनी ही मां का गला घोंटकर पंखे से लटका दिया। इस घटना को ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना पर फिल्माया गया है, हालांकि थोड़ी सिनेमैटिक लिबर्टी के साथ।
90 के दशक में रहमान गैंगस्टर हाजी लालू के गिरोह में शामिल हुआ और 2001 में लालू के गिरफ्तार होने पर उसने पूरी कमान संभाल ली। रहमान के गैंग में दो नाम सबसे ज्यादा चर्चित थे, उसका कज़िन उज़ैर बलूच और उसका साथी बाबा लाडला। रिपोर्ट्स के अनुसार, शक्ति दिखाने के लिए रहमान के लोग अपने दुश्मनों के क़टे हुए सिर से फुटबॉल खेलते थे, जिससे उसकी दहशत पूरे ल्यारी में फैल गई थी।
रहमान पर हत्या, अपहरण, ड्रग्स से लेकर अवैध वसूली तक दर्जनों केस दर्ज थे। अगस्त 2009 में पाकिस्तान सरकार ने ल्यारी में बड़ी कार्रवाई की और इसी दौरान रहमान पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। मौत के समय उसकी उम्र केवल 34 साल थी। उसके बाद उसके गैंग की बागडोर उज़ैर बलूच ने संभाली।
ये भी पढ़ें- पालकी में बैठकर हवेली में घुसी रानी चटर्जी, ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी’ में मचाएंगी तहलका
फिल्म में रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस हमज़ा के रोल में हैं, जो रहमान के गैंग में घुसपैठ कर उसे खत्म करने का मिशन पूरा करता है। फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन भी अहम किरदारों में हैं। मिश्रित रिव्यू के बावजूद, फिल्म ने शानदार शुरुआत की है और रिलीज के पहले वीकेंड में ही वर्ल्डवाइड 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अक्षय खन्ना के रहमान डकैत वाले किरदार को तो लोग फिल्म की जान बता रहे हैं।






