पूनम ढिल्लों (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Poonam Dhillon Friendship: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों इन दिनों अपने फैंस के बीच खास वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने अपने खास दोस्तों, अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे और अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ बिताए यादगार पलों की झलक सोशल मीडिया पर साझा की है। पूनम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें तीनों सितारे मस्ती और हंसी-खुशी के पलों में नजर आए। वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर ‘तेरे जैसा यार कहां’ गाना लगाया गया है, जो दोस्ती की मिठास को और भी बढ़ा देता है।
हालांकि, पूनम ने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए खास कैप्शन भी दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि “सालों की दोस्ती इतनी कीमती होती है… अटूट, आजमाई हुई और भरोसेमंद। मैं खुद को धन्य महसूस करती हूं कि मेरे पास इतने अच्छे लोग दोस्त के रूप में हैं। नजर न लगे।”
खास बात यह है कि ये तीनों कलाकार कभी साथ में किसी फिल्म में काम नहीं कर चुके हैं। लेकिन फिर भी इनकी दोस्ती इतनी मजबूत और प्रेरणादायक बनी हुई है। हालांकि, पद्मिनी कोल्हापुरे और जैकी श्रॉफ ने साल 1985 में फिल्म ‘आज का दौर’ में साथ काम किया था। वहीं पूनम ढिल्लों ने जैकी श्रॉफ के साथ ‘तेरी मेहरबानियां’ और ‘शिवा का इंसाफ’ जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर की है।
पूनम ढिल्लों के करियर की बात करें तो उन्होंने 1977 में मात्र 16 साल की उम्र में ‘मिस इंडिया यंग’ का खिताब जीता था। इसके बाद यश चोपड़ा ने उन्हें अपनी सुपरहिट फिल्म ‘त्रिशूल’ में काम करने का मौका दिया। इस फिल्म में पूनम ने अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। उन्होंने शूटिंग के दौरान स्कूल की छुट्टियों में ही काम करने की शर्त रखी थी, जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित न हो।
ये भी पढ़ें- चहल से तलाक नहीं, टैलेंट के दम पर मिल रहे फिल्म के ऑफर, धनश्री वर्मा का एक्स-हसबैंड पर तंज
पर्सनल लाइफ में पूनम ढिल्लों कई उतार-चढ़ाव से गुजरीं। 1988 में उनकी शादी अशोक ठकारिया से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद यह रिश्ता टूट गया। इसके बाद पूनम ने अपने दोनों बच्चों, बेटी पलोमा और बेटे अनमोल की परवरिश अकेले ही की। आज उनके दोनों बच्चे भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)