Poonam Dhillon Birthday: पूनम ढिल्लों की शादी, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और तलाक
Poonam Dhillon Extramarital Affair: पूनम ढिल्लों का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 18 अप्रैल 1962 को हुआ था। पूनम ढिल्लों 63 साल की हो गई है। वह पहली ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म के लिए निर्देशक के सामने शर्त रख दी थी। पूनम ढिल्लों ने फिल्म के अलावा टेलीविजन में भी काफी काम किया। अशोक ठकेरिया से उनकी शादी हुई थी। लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया। उनके दो बच्चे हैं, बेटा अनमोल और बेटी पलोमा पति से तलाक के बाद दोनों बच्चों की परवरिश पूनम ढिल्लों ने अकेले ही की। पूनम ढिल्लों से पति के तलाक का कारण था पति की बेवफाई। इसके लिए उन्होंने पति को सबक सिखाने के लिए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का सहारा भी लिया था, लेकिन बात और बिगड़ गई।
1978 में जब पूनम ढिल्लों को यश चोपड़ा ने त्रिशूल फिल्म का ऑफर दिया था, तब वह स्कूल में पढ़ाई कर रही थी, फिल्म साइन करते वक्त पूनम ढिल्लों ने यश चोपड़ा के सामने शर्त रख दी थी कि वह स्कूल की छुट्टियों के दौरान ही फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेंगी। फिल्म सफल साबित हुई। इसके बाद उन्होंने यश चोपड़ा के साथ ही नूरी फिल्म में भी काम किया। इस फिल्म ने जबरदस्त शोहरत हासिल की और पूनम ढिल्लों का करियर उड़ान भरने लगा। इसके बाद काला पत्थर, निशान, लाल गुलाब, सोनी महिवाल, जॉन जानी जनार्दन और खेल मोहब्बत का जैसी दर्जनों हिट फिल्मों में उन्होंने काम किया।
ये भी पढ़ें- आजाद भारत की सबसे बड़ी गोल्ड स्मगलिंग रोकने निकले नवाजुद्दीन सिद्दीकी
1988 में उन्होंने अशोक ठकेरिया से शादी कर ली थी, शादी के बाद उन्हें 2 बच्चे हुए, बेटा अनमोल ठकेरिया और बेटी पलोमा ठकेरिया लेकिन पति की बेवफाई ने पूनम ढिल्लों का दिल तोड़ दिया और 1997 में दोनों का तलाक हो गया। पति को सबक सिखाने के लिए पूनम ढिल्लों ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का सहारा लिया था, लेकिन वह अपने रिश्ते को बचा नहीं पाई। बात बिगड़ती चली गई और आखिरकार उसने तलाक का रूप ले लिया, उसके बाद से पूनम ढिल्लों ने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले ही की।
पूनम ढिल्लों का बैकग्राउंड भारतीय सेना से जुड़ा हुआ है उनके पिता अमरीक सिंह भारतीय वायु सेना में इंजीनियर थे और मां एक स्कूल में प्रिंसिपल थी। उनके दो भाई बहन हैं, जो डॉक्टर हैं। पूनम ढिल्लों भी डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन वह एक्ट्रेस बन गई। कानपुर में जन्मी पूनम ढिल्लों पढ़ने लिखने में काफी तेज थी। 16 साल की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री तो ले ली लेकिन पढ़ाई भी जारी रखी थी, एक्ट्रेस बनने के बाद वह ग्रेजुएट हुई थी।