धनश्री वर्मा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Divorce Controversy: कोरियोग्राफर और अभिनेत्री धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। शो में उनकी कड़ी मेहनत और शानदार डांस स्किल्स ने कंटेस्टेंट्स और जजों को प्रभावित किया है। वहीं, उनकी फिल्मों और अन्य प्रोजेक्ट्स के ऑफर लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
इसी बीच हाल ही में मीडिया और फैंस के बीच यह चर्चा शुरू हो गई थी कि धनश्री वर्मा को इन नए ऑफर्स की वजह उनके युजवेंद्र चहल से तलाक है। इस तलाक ने उन्हें सोशल मीडिया और खबरों में खूब सुर्खियां दिलाई थीं। लेकिन धनश्री ने साफ किया है कि उनकी सफलता का कारण केवल उनका टैलेंट है, न कि निजी जीवन की घटनाएं।
धनश्री वर्मा ने बातचीत में कहा कि “मुझे इस पर यकीन नहीं होता। मैं यहां अकेले खड़ी हूं, पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है। मुझे काम मिल रहा है क्योंकि मेरे पास टैलेंट है, न कि इसलिए कि मेरे साथ निजी जीवन में क्या हुआ। इंडस्ट्री अब भी मुझे अपनाती है और मुझे ढेर सारे फिल्म ऑफर मिल रहे हैं।”
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 2020 में सगाई की थी और उसी साल दिसंबर में गुरुग्राम में शादी की थी। यह शादी निजी समारोह में हुई थी जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे। शादी के पांच साल बाद, फरवरी 2025 में दोनों का तलाक हो गया। इस तलाक ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई थी। चहल के कुछ फैंस ने धनश्री वर्मा को ट्रोल भी किया था, लेकिन उन्होंने सकारात्मक रवैया बनाए रखा।
धनश्री वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के गाने ‘टिंग लिंग सजना’ से की थी, जिसमें उन्होंने अभिनेता राजकुमार राव के साथ परफॉर्म किया। इसके अलावा वह वीडियो सॉन्ग ‘देखा जी देखा मैंने’ में भी नजर आईं। अब धनश्री तेलुगु फिल्म निर्माता दिल राजू की फिल्म ‘आकाशम दाती वस्तावा’ में दिखाई देंगी। यह फिल्म डांस पर आधारित होगी और उनका तेलुगु डेब्यू होगी। इस तरह, धनश्री वर्मा रियलिटी शो और फिल्मों दोनों ही प्लेटफॉर्म पर अपनी मेहनत और टैलेंट से अपनी पहचान बना रही हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)