जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Chhoriyan Chali Gaon Show: रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ का नया एपिसोड दर्शकों के लिए एक खास सरप्राइज लेकर आ रहा है। इस बार शो में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जैकी श्रॉफ अपनी बेटी कृष्णा श्रॉफ को सपोर्ट करने के लिए स्पेशल मैसेज देने वाले हैं। प्रोमो वीडियो में देखा गया कि जैकी श्रॉफ ने कृष्णा के लिए भावुक और प्रेरणादायक शब्द कहे, जो देख दर्शकों की भी आंखें नम हो गईं।
जैकी श्रॉफ ने अपने संदेश में कहा, “मेरे सभी भिड़ू लोगों को मेरा नमस्कार। यह शो बहुत खास है क्योंकि इसमें मेरी बेटी कृष्णा हिस्सा ले रही है। खेती… यही तो असली जिंदगी है। किसान की मेहनत, उनकी बातें, हमारी जड़ों की पहचान हैं। कृष्णा जीते या नहीं, लेकिन उसे गांव में देखना मेरे लिए गर्व की बात है। सभी कंटेस्टेंट को मेरी शुभकामनाएं। वे भी बहुत अच्छा कर रहे हैं, शहर की भागदौड़ से दूर गांव की सादगी में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। जय माई की। कृष्णा, मुझे तुम पर गर्व है कि तुम यह शो कर रही हो। ढेर सारा प्यार।”
इस दिल छू लेने वाले संदेश को सुनकर कृष्णा श्रॉफ भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि उनके और पिता जैकी श्रॉफ के बीच कभी ज्यादा करीबी रिश्ता नहीं रहा। वे अपनी मां से अधिक जुड़ी महसूस करती थीं। ऐसे में यह पहला मौका था जब उन्होंने अपने पिता से इस तरह खुलकर बात की। यह अनुभव उनके लिए बेहद खास बन गया। कृष्णा ने कहा कि इस शो से उन्हें न केवल गांव के जीवन की गहराई समझने को मिल रही है, बल्कि यह उनके व्यक्तिगत रिश्तों को भी मजबूत कर रहा है।
ये भी पढ़ें- कुनिका सदानंद-तान्या मित्तल का हुआ झगड़ा, संस्कारों पर भी उठे सवाल, एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश
‘छोरियां चली गांव’ एक यूनिक रियलिटी शो है, जो ग्रामीण परिवेश की सादगी और संघर्ष को सामने लाता है। इस शो को होस्ट कर रहे हैं रणविजय सिंह। कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अनीता हसनंदानी, ऐश्वर्या खरे, रमीत संधू, अंजुम फकीह, डॉली जावेद, सुमुखी सुरेश, एरिका पैकर्ड और सुरभि समृद्धि शामिल हैं। यह शो जीटीवी पर प्रसारित हो रहा है और लेटेस्ट एपिसोड जी5 ऐप पर भी उपलब्ध हैं, जिससे दर्शक आसानी से अपने मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं।
हालांकि, कुछ दिन पहले गणेश उत्सव के मौके पर भी शो के सेट पर भव्य उत्सव मनाया गया था। इस दौरान अभिनेता विपुल रॉय ने गणेश वंदना का आयोजन किया था। पूरा सेट भक्ति और उत्सव की भावना में डूबा हुआ नजर आया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)