परिणीति चोपड़ा ने राघव की तारीफ (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन एक्ट्रेस काफी वक्त से इंडस्ट्री से दूर हैं। ऐसे में अब परिणीति की पति राघव चड्ढा यानी आम आदमी पार्टी के जाने-माने नेता ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे कि पत्नी परिणीति खुशी से फूले नहीं समा रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस अपने इस पोस्ट को कुछ देर बाद डिलीट कर दिया है।
दरअसल, राघव चड्ढा ने कुछ वक्त पहले संसद में एयरपोर्ट पर बिकने वाले महंगे खाने को लेकर आवाज उठाई थी और अब सरकार ने एयरपोर्ट पर सस्ते खाने के लिए उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत कर दी है। वहीं परिणीति ने राघव चड्ढा के आवाज उठाने के बाद सरकार की तरफ से की गई नई शुरुआत पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने पति के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है।
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर पति की तारीफें
एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि ‘लोगों के लिए एक सच्चा नेता होने और एक सही समस्या को हल करने के लिए मेरे राघव चड्ढा…आप पर मुझे बहुत गर्व है और एयरपोर्ट पर खाने की ज्यादा कीमत, एक ऐसा मुद्दा है जो कई भारतीयों और आपकी आवाज ने उड़ान यात्री कैफे के साथ शुरुआत करके एक सही बदलाव लाया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर सस्ते खाने और पानी के लिए जयकार है। आप पर गर्व है, मेरे रागी।’
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राघव चड्ढा की अपकमिंग फिल्में
अगर परिणीति चोपड़ा के करियर की बात करें, तो आखिरी बार वह फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आई थीं। हालांकि, यह एक अनटाइटल्ड फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा अभी उनके पास अनुराग सिंह की थ्रिलर फिल्म ‘सनकी’ है जिसमें उनके साथ वरुण धवन नजर आएंगे। वहीं फिर परिणीति के पास करण शर्मा की ‘शिद्दत 2’ भी है जिसमें सनी कौशल, अमायरा दस्तूर, मोहित रैना, डायना पेंटी, अर्जुन सिंह और राधिका मदान मूख्य किरदार में दिखाई देंगी।