परेश रावल ने छोड़ दी हेरा फेरी 3, क्या सच में बदल जाएंगे बाबू भैया
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म हेरा फेरी 3 का लंबे समय से दर्शक इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत होने वाली थी, मुहूर्त शॉट हो चुका है। लेकिन अब परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का मुहूर्त शॉट था, जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी तीनों एक साथ नजर भी आए। लेकिन अब परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि परेश रावल ने क्रिएटिव मतभेदों के चलते हेरा फेरी 3 फिल्म को अलविदा कह दिया है। वह फिल्म की स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे। इसलिए उन्होंने फिल्म को छोड़ने का फैसला लिया। रिपोर्ट की माने तो परेश रावल सीक्वल में अपने रोल को लेकर काफी असमंजस में थे और आखिरकार उन्होंने फिल्म से हटने का फैसला लिया।
ये भी पढ़ें- हिंदुओं को गाली क्यों दे रहे हो? पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर को जावेद अख्तर की फटकार
परेश रावल ने कुछ दिनों पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह हेरा फेरी 3 के अपने किरदार को लेकर खुश नहीं है, लेकिन फिल्म को वह अधूरा नहीं छोड़ने वाले हैं और उन्होंने फिल्म पूरा करने की अपनी कमिटमेंट को दोहराया था, लेकिन अब उनके फिल्म से हटने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है।
परेश रावल को मनाने की कोशिश में जुटे मेकर्स
परेश रावल से पहले अक्षय कुमार ने यह फिल्म छोड़ दी थी, उस वजह से फिल्म के शुरू होने में काफी वक्त लग गया। लेकिन फिल्म मेकर्स ने अक्षय कुमार को फिल्म के लिए मना लिया। ऐसे में कहा यह भी जा रहा है कि परेश रावल को भी फिल्म के लिए मना लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि फिल्म मेकर्स परेश रावल को मनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।