
हिट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई:साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म हिट: द थर्ड केस ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 1 मई को रेड 2, रेट्रो, थंडरबोल्ट्स, टूरिस्ट फैमिली और द भूतनी जैसी कई फिल्मों के साथ रिलीज होने के बावजूद, इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया और शानदार कलेक्शन के साथ सबका ध्यान खींचा।
यह थ्रिलर फिल्म फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है, जिसमें नानी की दमदार परफॉर्मेंस को काफी सराहना मिल रही है। विदेशी बाजारों में भी फिल्म की कहानी और सस्पेंस ने दर्शकों को बांधे रखा, जिसका असर इसके ग्लोबल कलेक्शन में भी साफ नजर आ रहा है।
13वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
भारत में हिट 3 ने 13वें दिन 1.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसकी कुल कमाई 114.05 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। नेट कलेक्शन की बात करें तो यह अब तक 73.61 करोड़ रुपये हो चुका है। खास बात यह है कि वीकडेज में थोड़ी गिरावट के बाद फिल्म ने एक बार फिर कमाई में रफ्तार पकड़ी है।
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को फिल्म ने 1 करोड़ रुपये की कमाई की, जो सोमवार की तुलना में बेहतर है। अब सभी की नजरें इस वीकेंड पर टिकी हैं, जहां फिल्म एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकती है।
हालांकि, अजय देवगन की रेड 2 फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर नानी की फिल्म से थोड़ा आगे चल रही है, लेकिन हिट 3 की रफ्तार को देखकर यह फासला ज्यादा दिन टिक पाएगा, कहना मुश्किल है।
फिल्म की कहानी
हिट: द थर्ड केस तेलुगु एक्शन-थ्रिलर सीरीज ‘HIT’ (होमिसाइड इंटरवेंशन टीम) का तीसरा पार्ट है। फिल्म में नानी एक गुस्सैल और ईमानदार पुलिस ऑफिसर अर्जुन सरकार के किरदार में नजर आते हैं, जिसकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में होती है। वहां वह एक सीरियल किलर गैंग के पीछे पड़ता है। कहानी में कई चौंकाने वाले मोड़ हैं, जब अर्जुन को पता चलता है कि वह अकेले एक नहीं, बल्कि कई रहस्यमयी हत्याओं से जूझ रहा है।
श्रीनिधि शेट्टी मृदुला की भूमिका में अर्जुन के मिशन में उसकी सहयोगी बनती हैं। फिल्म में सूर्या श्रीनिवास, राव रमेश और ब्रह्माजी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। एक्शन, सस्पेंस और हिंसा से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को बांधे रखती है, हालांकि कुछ दर्शकों को इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले थोड़ा रूटीन और कमजोर भी लगी।






