
छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar GST Hindi News: छत्रपति संभाजीनगर, (सं।) राज्य वस्तु एवं सेवा कर अर्थात जीएसटी विभाग ने छत्रपति संभाजीनगर क्षेत्र के सभी आठ जिलों में GSTR-3B कर विवरणपत्र (रिटर्न) भरने के लिए 20 दिसंबर तक विशेष अभियान शुरू किया है।
छत्रपति संभाजीनगर क्षेत्र के जिन GST करदाताओं के 3B रिटर्न लंबित हैं, उन्हें कार्रवाई से बचने यह रिटर्न अभियान अवधि में भरने का आग्रह अपर आयुक्त (राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग) अभिजीत राऊत ने किया है। वस्तु व सेवा कर कानून के अनुसार सभी पंजीकृत करदाताओं को हर महीने की 20 तारीख तक GSTR-3B रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य है।
यदि किसी कारण से यदि रिटर्न लंबित हों, तो इस विशेष अभियान के जरिए नवंबर 2025 तक के सभी लंबित रिटर्न 20 दिसंबर तक दाखिल करवाने का 2000 GLR 626737 ST 200 SAA 742580 लक्ष्य रखा गया है। GSTR-3B एक स्वयं-घोषित मासिक त्रैमासिक सारांश रिटर्न है। इसमें करदाता को कर दायित्व, RCM दायित्व व उपलब्ध इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) की जानकारी दर्ज करनी होती है व इसी रिटर्न के जरिए वास्तविक जीएसटी का भुगतान किया जाता है।
जिन करदाताओं का GSTR-3B रिटर्न लंबित है, वे इसे विशेष अभियान के दौरान ही दाखिल करें, ताकि किसी भी प्रकार की कठोर कार्रवाई से बचा जा सके।
अभिजीत राऊत अपर आयुक्त, जीएसटी
GSTN प्रणाली के जरिए स्वचालित रूप से दंड व ब्याज लागू हो जाता है। रिटर्नन भरने पर 50,000 रुपए तक का दंड लगाया जा सकता है। 2 या अधिक रिटर्न लंबित होने पर बैंक खाता फ्रीज करने की कार्रवाई संभव है। 6 रिटर्न लंबित होने पर जीएसटी पंजीकरण रद्द किया जा सकता है। इसलिए GSTR-3B रिटर्न समय पर भरना अत्यंत आवश्यक है।
यह भी पढ़ें:- मस्साजोग सरपंच हत्याकांड, वाल्मीक कराड़ मुख्य सूत्रधार, HC में सुनवाई, 16 दिसंबर को अगली सुनवाई
नगरः किआ इंडिया ने आज अपनी ऑल-न्यू किआ सेल्टोस को पेश किया है। किआ ने वादा किया था कि वह एक जबरदस्त प्रोडक्ट लाएगी जो बड़ी साइज, ज्यादा सुरक्षा और नई टेक्नोलॉजी के साथ एसयूवी सेगमेंट में लीडरशिप को परिभाषित करेगा। यह कार भारत की सबसे पसंद की जाने वाली एसयूवी में से एक है।
किआ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ग्वांगगु ली ने कहा कि ऑल-न्यू किआ सेल्टोस एक जनरेशन के बदलाव से कहीं ज्यादा है। यह सेगमेंट को फिर से परिभाषित करने के किआ के इरादे को दिखाता है। भारत में अपने लॉन्च के बाद से एक कैटेगरी को परिभाषित करने वाली एसयूवी, नई सेल्टोस बोल्ड डिजाइन, उन्नत सुरक्षा और सेगमेंट अग्रणी तकनीक के साथ सीमाओं को आगे बढ़ाती है।






