
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Wildlife Viral Video : जंगल सफारी जितनी रोमांचक होती है, उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी बात की गवाही देता है। वीडियो में दिखाया गया है कि जंगल सफारी के दौरान नदी में नाव से घूम रहे पर्यटकों पर अचानक एक विशाल मगरमच्छ हमला कर देता है।
पानी से बाहर निकलकर मगरमच्छ जिस तरह नाव की ओर झपटता है, वह देखने वालों को भी दहला देता है। इस खौफनाक मंजर को देखकर नाव में बैठे पर्यटकों की चीखें निकल जाती हैं और कुछ पल के लिए हालात बेहद डरावने हो जाते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटक कुछ पर्यटक नाव में बैठकर नदी के आसपास के नज़ारे और जंगली जीवों की तस्वीरें और वीडियो बना रहे होते हैं। तभी नदी के किनारे बैठा एक मगरमच्छ पानी के अंदर चलते हुए धीरे-धीरे नाव के पास पहुंच जाता है।
लोगों को उसकी मौजूदगी का अहसास तो होता है, लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि वह हमला भी कर सकता है। जैसे ही नाव मगरमच्छ के बेहद करीब आती है, वह अचानक पानी से करीब दो मीटर ऊपर उछलता है और नाव पर बैठे पर्यटकों की ओर झपट पड़ता है।
ये खबर भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर मां के सामने अचानक विदेश से वापस आया बेटा, सालों बाद बेटे को देख मां के झलके आंसू
गनीमत यह रही कि मगरमच्छ नाव के अंदर तक नहीं पहुंच पाया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था और कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी। इस घटना के बाद नाव में बैठे लोग बुरी तरह घबरा जाते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर संदेह भी जताया जा रहा है। कई यूजर्स का दावा है कि यह वीडियो पूरी तरह से एआई जनरेटेड है और इसे सिर्फ भ्रामक और डराने वाले कंटेंट के लिए बनाया गया है।
यह वीडियो फेसबुक पर Wildman Adventures नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इन लोगों की आत्मा तो एक पल के लिए शरीर से बाहर आ गई होगी।” वहीं दूसरे ने कहा, “जंगली जानवर है, उसके इतने पास जाना ही क्यों।” कुछ यूजर्स ने साफ लिखा कि यह वीडियो उन्हें एआई से बनाया हुआ लग रहा है।






