
KMP एक्सप्रेसवे पर आपस में भिड़ीं एक दर्जन गाड़ियां (फोटो- सोशल मीडिया)
Haryana Sonipat KMP Accident: सर्दियों की दस्तक के साथ ही कोहरे ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। 14 दिसंबर की सुबह सोनीपत के केएमपी एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दृश्यता बेहद कम होने की वजह से हाइवे पर चल रहे वाहन चालकों को कुछ भी दिखाई नहीं दिया और देखते ही देखते एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आपस में बुरी तरह टकरा गईं। इस भयानक मंजर को देखकर वहां मौजूद हर शख्स सहम गया। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग दर्द से कराह रहे थे। कोहरे की सफेद चादर ने सुबह के सफर को मातम में बदल दिया।
हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ियों के आगे और पीछे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर आगे देखना भी मुश्किल हो रहा था। इसी बीच एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगाया और पीछे से आ रही गाड़ियां एक के बाद एक टकराती चली गईं। बागपत से आ रहे एक परिवार की महिला ने बताया कि उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिला। धुंध के कारण हुए इस एक्सीडेंट ने यह साबित कर दिया है कि ठंड में हाइवे का सफर अब जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को सोनीपत के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। सिविल अस्पताल के डॉक्टर विजय राणा ने बताया कि कोहरे की वजह से हुए इस हादसे में आठ से ज्यादा लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे हैं। इनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। डॉक्टर राणा ने जानकारी दी कि एक महिला समेत तीन लोगों के सिर में काफी गहरी चोटें आई हैं। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज यहीं चल रहा है।
यह भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष बनने वाले हैं शिवराज सिंह चौहान? Z+ सिक्योरिटी मिलते ही सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल
प्रशासन ने इस हादसे के बाद सख्त चेतावनी जारी की है। घने कोहरे में ओवरटेक करना, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना या अचानक ब्रेक लगाना जानलेवा साबित हो सकता है। वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे फॉग लाइट का सही इस्तेमाल करें और अगली गाड़ी से सुरक्षित दूरी बनाकर चलें। अगर मौसम ज्यादा खराब हो, तो बेवजह यात्रा करने से बचें। यह हादसा हम सभी के लिए एक सबक है कि सड़क पर बरती गई थोड़ी सी लापरवाही न केवल खुद की बल्कि कई और जिंदगियों को भी खतरे में डाल सकती है। इसलिए कोहरे में सफर करते समय बेहद सतर्क रहें।






