द फैमली मैन सीजन 3 टीजर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘द फैमिली मैन’ के फैंस को बड़ी राहत मिली है। मनोज बाजपेयी स्टारर इस चर्चित स्पाई-थ्रिलर सीरीज का तीसरा सीजन जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रहा है। हाल ही में 58 सेकंड का टीजर जारी किया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और
अब दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है।
दरअसल, राज और डीके द्वारा निर्मित यह सीरीज हर बार दर्शकों को एक नई कहानी और खतरनाक मिशन के साथ बांधकर रखती है। पहले दो सीजन की सफलता के बाद ‘द फैमिली मैन 3’ में एक बार फिर श्रीकांत तिवारी यानी मनोज बाजपेयी को केंद्र में दिखाया गया है, लेकिन इस बार दांव और भी बड़े हैं और दुश्मन पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक भी हैं।
‘द फैमिली मैन 3’ की कहानी
टीजर की शुरुआत पहले दो सीजन की यादों के साथ होती है, जहां श्रीकांत के बीते मिशनों की झलक दिखाई जाती है। फिर कैमरा ले जाता है एक ट्रेन के डिब्बे में, जहां टिकट चेकर श्रीकांत से पूछता है कि वो जीविका के लिए क्या करते हैं। श्रीकांत का जवाब होता है “मैं एक लाइफ और रिलेशनशिप कोच हूं।” इस पर उनकी पत्नी सुचित्रा (प्रियमणि) का रिएक्शन दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देता है, जैसे कि उन्होंने कोई बड़ा झूठ पकड़ लिया हो।
टीजर में दो नए चेहरों की झलक भी देखने को मिलती है जयदीप अहलावत और निमरत कौर, जो इस बार खलनायकों की भूमिका में नजर आएंगे। दोनों की एंट्री से कहानी में एक नया ट्विस्ट आने वाला है, जो सीरीज को और भी दमदार बना देगा।
ये भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में उतरे जावेद अख्तर, ‘सरदार जी 3’ को लेकर की ये बात
फैंस की बढ़ी एक्साइमेंट
टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, “मनोज और जयदीप का आमना-सामना देखने के लिए बेताब हूं,” तो किसी ने इसे “अब तक की सबसे बेहतरीन इंडियन वेब सीरीज” करार दिया।
दिलचस्प बात यह है कि कुछ फैंस इसे ‘पाताल लोक’ और ‘द फैमिली मैन’ यूनिवर्स का मिलन भी बता रहे हैं, जिससे एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। साथ ही प्राइम वीडियो ने टीजर के साथ कैप्शन में लिखा “इंतजार खत्म हुआ। नया सीजन। नया मिशन। द फैमिली मैन ऑन प्राइम, 2025 में जल्द ही आ रहा है।”