Airtel के नेटवर्क में आई परेशानी। (सौ. Airtel)
Airtel Network Problem: सोमवार को भारत के कई हिस्सों में Airtel यूजर्स को अचानक नेटवर्क बाधा का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में ग्राहकों ने शिकायत की कि उनका मोबाइल डेटा, वॉइस कॉल और SMS सर्विस लंबे समय तक बंद रही।
आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, शाम 4:04 बजे तक 2,300 से ज्यादा रिपोर्ट्स सामने आ चुकी थीं। रिपोर्ट्स में कहा गया कि यह गड़बड़ी केवल मोबाइल डेटा तक सीमित नहीं थी, बल्कि वॉइस कॉल और मैसेजिंग सेवाओं को भी प्रभावित कर रही थी।
Airtel ने समस्या पर प्रतिक्रिया देते हुए बयान जारी किया, “हम वर्तमान में नेटवर्क आउटेज की समस्या का सामना कर रहे हैं। हमारी टीम तेजी से काम कर रही है ताकि सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके। इसके कारण हुई असुविधा के लिए हम ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं।”
कई ग्राहकों ने X और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कॉल्स और SMS सेवाएं लंबे समय तक ठप रहीं। कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि उन्होंने 5G प्लान लिया हुआ है, लेकिन उन्हें बार-बार 4G नेटवर्क पर डेटा कटने की समस्या झेलनी पड़ी। ग्राहकों ने Airtel की नेटवर्क क्वालिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सवाल उठाते हुए कंपनी से बेहतर सेवाएं देने की मांग की।
ये भी पढ़े: जब ChatGPT ने डेटा एनालिस्ट को बताया खिलौना गिनने वाला, एक सवाल पर सोशल मीडिया पर बवाल
लगातार आ रही इस तरह की तकनीकी गड़बड़ियों से ग्राहक खासे निराश हैं। उनका कहना है कि आज के समय में इंटरनेट और नेटवर्क कनेक्टिविटी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा है और बार-बार आने वाली ऐसी समस्याएं कामकाज, पढ़ाई और बिज़नेस पर नकारात्मक असर डालती हैं। ग्राहकों का साफ कहना है कि Airtel को अपनी नेटवर्क स्थिरता और गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में उन्हें इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।
Airtel की यह आउटेज घटना दिखाती है कि तेजी से बढ़ते डिजिटल भारत में नेटवर्क सेवाओं की विश्वसनीयता और स्थिरता कितनी जरूरी है। कंपनी ने भले ही समस्या को ठीक करने का आश्वासन दिया हो, लेकिन ग्राहकों की अपेक्षाएँ अब और अधिक बेहतर नेटवर्क अनुभव की ओर बढ़ रही हैं।