Google Event 2025 में क्या होगा। (सौ. Google)
Google Event 2025: गूगल का बहुप्रतीक्षित वार्षिक हार्डवेयर इवेंट Made By Google 2025 अब बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है। इस बार कंपनी टेक प्रेमियों के लिए कई बड़े सरप्राइज लेकर आ रही है। गूगल न केवल अपनी अगली पीढ़ी की Google Pixel 10 Series पेश करेगा, बल्कि नए गैजेट्स जैसे Pixel Buds 2a और Pixel Watch 4 भी लॉन्च करेगा। खास बात यह है कि पहली बार गूगल चार्जिंग टेक्नोलॉजी में बड़ा बदलाव पेश करने वाला है।
इवेंट का सबसे बड़ा सरप्राइज़ होगा Pixelsnap Charging Technology। यह फीचर बिल्कुल Apple MagSafe जैसा होगा, जिसमें चार्जर मैग्नेटिक तरीके से फोन से जुड़ जाएगा। यह अपग्रेड गूगल पिक्सल सीरीज़ को चार्जिंग अनुभव में एक नया मुकाम दे सकता है।
Live from NYC, it’s #MadeByGoogle ’25!
Tune in on August 20th at 1pm ET to catch our latest products and celebrate 10 generations of Pixel with all these special guests & more 👀
Are you ready to get outside your comfort phone? https://t.co/3qmNQCXzzo pic.twitter.com/9IA1pO9G6F
— Made by Google (@madebygoogle) August 15, 2025
ये भी पढ़े: Airtel Outage: देशभर में नेटवर्क ठप, यूजर्स ने जताई नाराज़गी
यह इवेंट 20 अगस्त को न्यूयॉर्क समय अनुसार 1:00 PM ET पर शुरू होगा। भारतीय दर्शक इसे रात 10:30 बजे से देख पाएंगे। लाइवस्ट्रीम गूगल की ऑफिशियल वेबसाइट और YouTube चैनल पर उपलब्ध रहेगा।