अजा एकादशी पर किन चीजों को शिवलिंग पर चढ़ाना शुभ (सौ. डिजाइन फोटो)
Aja Ekadashi 2025: 19 अगस्त, मंगलवार को अजा एकादशी मनाई जा रही है। यह शुभ एवं पावन तिथि श्री हरि भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित है। वहीं, इस दिन भगवान शिव की पूजा भी करना बड़ा फलदायी मानी गई है, तो आइए यहां जानते हैं कि इस पावन तिथि पर शिवलिंग पर क्या चढ़ाना शुभ माना जाता है? ताकि सभी बाधाओं का नाश हो सके। ऐसे में आइए जानते है अजा एकादशी के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाना शुभ होता है।
भगवान शिव को बिल्व पत्र बहुत प्रिय है। ऐसे में अजा एकादशी के दिन शिवलिंग पर बिल्व पत्र जरूर चढ़ाएं। ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से भगवान शिव खुश होते हैं और भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं।
कहा जाता हैं कि, अजा एकादशी के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से दरिद्रता का नाश होता है और घर में सुख और समृद्धि आती है।
भोलेनाथ को धतूरा और भांग चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से जीवन की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। साथ ही घर में सकारात्मकता ऊर्जा का वास होता है।
शमी के पत्ते भगवान शिव को चढ़ाने से शनिदेव की कृपा मिलती है, जिससे जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और धन लाभ के योग बनते हैं।
शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाना भी बहुत उत्तम माना जाता है। इससे धन की वृद्धि होती है और घर में अन्न-धन की कभी कमी नहीं होती है।
शाम के समय शिवलिंग के पास घी का दीपक जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और मां लक्ष्मी का वास होता है।
अजा एकादशी व्रत को करने पर साधक को श्री हरि की अनंत कृपा प्राप्त होती है और उसका दु:ख-दारिद्रय दूर होता है। भगवान विष्णु की कृपा से सुख-संपत्ति और सौभाग्य प्राप्त होता है।
ये भी पढ़ें-घर के मुख्य द्वार पर लिखें ये ‘बीज मंत्र’, दूर रहेंगी बुरी शक्तियां, शुभ-लाभ के बनेंगे योग
हिंदू मान्यता के अनुसार अजा एकादशी का व्रत करने पर से पूर्व और वर्तमान जन्म के सभी पाप दूर हो जाते हैं और श्री हरि की कृपा से व्यक्ति सभी सुखों को भोगता हुआ अंत में वैकुंठ लोक में जाता है।