जौनपुरः उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर थाना एक बार फिर विवादों में घिर गया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे धार्मिक पर्व की संध्या पर यहां कानून की रखवाली करने वाला थाना ही कानून तोड़ते नजर आया। थाने के भीतर बाकायदा डीजे सिस्टम लगाया गया और ‘मुझे नौ लक्खा मंगा दे रे ओ सैंया दीवाने’ जैसे अश्लील गीतों पर बाहरी बालाएं ठुमके लगाती रहीं। यह सबकुछ उस जगह हुआ, जहां अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की योजना बननी चाहिए थी। थाने के अंदर डांस कार्यक्रम का वीडियो वायरल हुआ था थाना अध्यक्ष की सोशल मीडिया जमकर फजीहत हुई। इसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों तक वीडियो पहुंचा तो थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया।
गौरतलब है जेल में भागवान कृष्ण का जन्म हुआ था। इसलिए जन्म अष्टमी कार्यक्रम थाने में धूमधाम से मनाने की परंपरा रही है, लेकिन इसकी आड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कराया जाने लगा। समय के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की जगह बार बालाओं के डांस ने लिया।
जौनपुरः उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर थाना एक बार फिर विवादों में घिर गया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे धार्मिक पर्व की संध्या पर यहां कानून की रखवाली करने वाला थाना ही कानून तोड़ते नजर आया। थाने के भीतर बाकायदा डीजे सिस्टम लगाया गया और ‘मुझे नौ लक्खा मंगा दे रे ओ सैंया दीवाने’ जैसे अश्लील गीतों पर बाहरी बालाएं ठुमके लगाती रहीं। यह सबकुछ उस जगह हुआ, जहां अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की योजना बननी चाहिए थी। थाने के अंदर डांस कार्यक्रम का वीडियो वायरल हुआ था थाना अध्यक्ष की सोशल मीडिया जमकर फजीहत हुई। इसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों तक वीडियो पहुंचा तो थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया।
गौरतलब है जेल में भागवान कृष्ण का जन्म हुआ था। इसलिए जन्म अष्टमी कार्यक्रम थाने में धूमधाम से मनाने की परंपरा रही है, लेकिन इसकी आड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कराया जाने लगा। समय के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की जगह बार बालाओं के डांस ने लिया।