प्रधानमंत्री स्वनीधि योजना का लाभ उठाते चमोली निवासी (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
Chamoli In Uttarakhand: केंद्र सरकार की तरफ से कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि‘ योजना है। यह फुटपाथ दुकानदारों के लिए वरदान साबित हो रही है। उत्तराखंड में चमोली जिले में इस योजना का लाभ लेकर लाभार्थी आर्थिक रूप से मजबूत होने के साथ ही आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत शहरों में रेहड़ी-पटरी वालों को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना से शहरों में रहकर सड़क के किनारे सामान बेचकर गुजर-बसर करने वालों को बहुत लाभ हुआ है।
इस योजना से चमोली में भी लोगों को लाभ हुआ है। योजना के अंतर्गत देश में छोटे व्यापारियों और रेहड़ी वालों को ऋण देने की व्यवस्था है। चमोली के लाभार्थी बताते हैं कि कोविड के बाद उन्हें इस योजना से खास लाभ अर्जित हुआ। नगर पालिका द्वारा उन्हें चिन्हित किया गया, जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। वह अच्छी आमदनी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का नया कानून, जबरन धर्मातंरण के खिलाफ सख्त एक्शन- VIDEO
इस योजना के लिए उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि, निश्चित तौर पर सरकार ने गरीबों की पीड़ा को समझते हुए उनकी मदद की है ताकि वह आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें। लाभार्थी ऋषि ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि वह फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं।
कोरोना काल में लॉकडाउन के समय कारोबार करने के लिए पैसे की जरूरत थी। उस समय ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि‘ योजना का लाभ लेने के लिए नगर पालिका में आवेदन दिया था। उसके बाद आसानी से लोन मिल गया।
मुझे कम ब्याज दर पर 10 हजार रुपए का लोन मिला। दुकानदार परमानंद तिवारी और लाभार्थी हरीश ने बताया कि यह योजना गरीबों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके लिए सभी लाभार्थी केंद्र की मोदी सरकार का आभार जताते हैं, जिसने यह योजना चलाई।
(एजेंसी इनपुट)