सनी देओल और यश राज फिल्म की दुश्मनी हुई खत्म
Yash Raj Films: सनी देओल यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली गबरू फिल्म में नजर आने वाले हैं। कहा ये जा रहा है कि उन्होंने यश राज फिल्म्स के साथ अपनी 30 साल पुरानी दुश्मनी को खत्म कर दिया है। प्रोडक्शन हाउस और एक्टर को करीब लाने का श्रेय म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन को जाता है, जो फिल्म गदर 2 और बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ काम कर चुके हैं। दरअसल सनी देओल और यशराज फिल्म्स के बीच तकरार 1993 में आई फिल्म डर के बाद शुरू हुई थी, लेकिन अब दोनों के बीच दुश्मनी खत्म हो गई है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है सनी देओल ने मिथुन को पहले सनी सुपर साउंड में मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन मिथुन 80 सिंगर्स के साथ रिकॉर्डिंग से खुद को अलग नहीं कर पाए, तब सनी देओल ने खुद वाईआरएफ के पास आने का फैसला किया और ये 30 साल में यह पहली बार था जब सनी देओल यश राज के स्टूडियो पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें- प्रियदर्शन की बेटी बनी सुपर हीरो, दुलकर सलमान की है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल मिथुन की दिलकश दोनों से खासा प्रभावित हैं। गदर 2 और बॉर्डर 2 में मिथुन ने सनी देओल को अपने काम से प्रभावित किया है और यही कारण है कि गबरू फिल्म में वह म्यूजिक का जिम्मा मिथुन को देने पर जोर दे रहे थे। खबर यह भी है कि सनी देओल और मिथुन ने स्टूडियो में बैठकर गबरू के म्यूजिक विजन पर करीब 3 घंटे चर्चा की।
1993 में आई फिल्म डर में शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला के साथ नजर आए थे। इस फिल्म में शाहरुख खान ने लाइमलाइट लूट ली थी। इसी को लेकर सनी देओल यश चोपड़ा और प्रोडक्शन हाउस से नाराज हो गए थे। सनी देओल का यह मानना था कि ऐसा जानबूझकर किया गया। इसके बाद उन्होंने यश राज के साथ कभी भी काम नहीं किया। 30 साल से अधिक वक्त बीत जाने के बाद अब दोनों एक-बार फिर साथ आए हैं। एक्टर और प्रोडक्शन हाउस के बीच दुश्मनी खत्म हो गई है।