
मालविका मोहनन, प्रभास (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Malavika Mohanan Telugu Debut: मालविका मोहनन ने अपने करियर में लगातार मेहनत और दमदार अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में एक भरोसेमंद पहचान बनाई है। अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में मजबूत किरदार निभाते हुए उन्होंने यह साबित किया है कि वह सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं हैं। अब उनके करियर में एक नया और बड़ा मोड़ आने वाला है, क्योंकि वह प्रभास के साथ बनी फिल्म ‘द राजा साब’ से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं।
निर्देशक मारुति के निर्देशन में बनी ‘द राजा साब’ को मालविका मोहनन की तेलुगु इंडस्ट्री में ग्रैंड एंट्री माना जा रहा है। इस फिल्म में वह देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। अलग-अलग इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी मालविका के लिए यह प्रोजेक्ट बेहद खास है।
‘द राजा साब’ के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान मंच से बोलते हुए मालविका मोहनन ने अपनी खुशी और आभार खुलकर जाहिर किया। उन्होंने कहा कि तेलुगु सिनेमा के लिए उनके मन में हमेशा से खास सम्मान रहा है और वह यहां किसी खास फिल्म से ही डेब्यू करना चाहती थीं।
मालविका ने भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी शुरुआत भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार प्रभास के साथ होगी। उन्होंने प्रभास को फैंस के लिए ‘रेबेल गॉड’ और अपने लिए ‘राजा साहब’ बताते हुए कहा कि उनके साथ काम करना और उन्हें एक इंसान के तौर पर जानना उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है।
मालविका ने निर्देशक मारुति की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आमतौर पर हीरोइन के किरदार को गानों और रोमांस तक सीमित कर दिया जाता है, लेकिन मारुति ने उन्हें भैरवी जैसे बहुआयामी किरदार में ढालने का मौका दिया। इस रोल में उन्हें रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन सब कुछ करने का अवसर मिला, जो उनके लिए बेहद खास है।
वहीं प्रभास ने भी मालविका की सराहना करते हुए कहा कि उनकी स्क्रीन प्रेजेंस शानदार है और वह पर्दे पर बेहद प्रभावशाली लगती हैं। दोनों की केमिस्ट्री को लेकर फैंस के बीच पहले से ही जबरदस्त उत्साह है।
ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra Post: बर्फ में मां-बेटी की मस्ती, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किए क्यूट वेकेशन मोमेंट्स
प्रभास और मालविका की जोड़ी को पहली बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘द राजा साब’ 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म एक्शन, इमोशन और एंटरटेनमेंट से भरपूर एक भव्य सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।






