
द राजा साब फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Prabhas The Raja Saab Movie: साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। पहले यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। मेकर्स ने साफ कर दिया है कि ‘द राजा साब’ अब 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिलीज भले ही आगे खिसक गई हो, लेकिन फैंस की एक्साइटमेंट कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ती नजर आ रही है।
इसी बीच दर्शकों का उत्साह बनाए रखने के लिए मेकर्स ने फिल्म से एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। ‘द राजा साब’ से एक्ट्रेस मालविका मोहनन का फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें उनका दमदार और स्टाइलिश अंदाज देखने को मिल रहा है। पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
पहले पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने मालविका मोहनन के किरदार से भी पर्दा उठा दिया है। फिल्म में वह ‘भैरवी’ नाम के किरदार में नजर आएंगी। पोस्टर में मालविका काली साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं। आंखों पर काला चश्मा, हाथ में ब्लैक पर्स और कॉन्फिडेंट बॉडी लैंग्वेज के साथ उनका लुक काफी बोल्ड और स्वैग से भरा हुआ नजर आ रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में सिर्फ ‘भैरवी’ लिखा और फायर इमोजी के साथ टैगलाइन दी, “पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।”
BHAIRAVI 🔥🔥 Picture Abhi Baki Hai Mere Dost 😉@MalavikaM_ #TheRajaSaab pic.twitter.com/BsikAepfnT — The RajaSaab (@rajasaabmovie) December 26, 2025
फिल्म के प्रमोशन को लेकर अब मेकर्स पूरी तरह एक्टिव हो गए हैं। हालांकि, अब तक ‘द राजा साब’ को लेकर वैसा जबरदस्त बज सुनने को नहीं मिला है, जैसा आमतौर पर प्रभास की फिल्मों के साथ देखने को मिलता है। यही वजह है कि मेकर्स लगातार नए पोस्टर और अपडेट्स के जरिए फिल्म को चर्चा में लाने की कोशिश कर रहे हैं।
‘द राजा साब’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसे बड़े स्केल पर बनाया गया है। मेकर्स का दावा है कि यह अब तक की सबसे भव्य हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में से एक होगी। फिल्म का निर्देशन और लेखन मारुति ने किया है, जो अपनी अलग स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ का दमदार टीजर रिलीज, हिम्मत और वीरता से सजी गौरव गाथा
फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘द राजा साब’ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। अब फैंस को प्रभास और उनकी इस अनोखी हॉरर-कॉमेडी का बेसब्री से इंतजार है।






