खेसारी लाल यादव का AI से फिल्माया गया नया गाना "जियो-जियो खेसारी" हुआ हिट, छपरा सीट से लड़ेंगे चुनाव
Khesari Lal Yadav Latest Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव बिहार विधानसभा चुनाव में एंट्री के बाद से ही सुर्खियों में छाए हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने अपनी पत्नी चंदा सिंह के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थामा। पहले खबरें थीं कि उनकी पत्नी चुनावी मैदान में उतरेंगी, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि खेसारी लाल यादव खुद छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं।
RJD में एंट्री के ठीक बाद, खेसारी लाल यादव अपने लेटेस्ट सॉन्ग से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। उनका नया गाना “जियो-जियो खेसारी” रिलीज हो गया है, जो उनके दबंग अवतार को दिखाता है।
रॉकेट रील ने खेसारी लाल यादव को टैग करते हुए नए गाने की एक झलक साझा की है। गाने की खास बात यह है कि इसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से फिल्माया गया है। छोटे से क्लिप में खेसारी लाल को भगवान शिव के सामने आराधना करते दिखाया गया है, जहाॅं उनका अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें– बोहेमिया और आसिम रियाज का दुबई में बड़ा धमाका, बॉलीवुड हैलोवीन पार्टी में परफॉर्मेंस
गाने के बोल उनके राजनीतिक प्रवेश को दर्शाते हुए काफी धाकड़ हैं: “जब अन्याय सिर उठाता है तो मैं दीवार बन जाता हूं, और जब अपने रोते हैं तो मैं हथियार बन जाता हूं।” गाने को जोश, ताकत और भावनाओं का बेहतरीन मेल बताया जा रहा है। गाने को खेसारी लाल यादव ने दानिश सबरी के साथ मिलकर गाया है।
यह गाना फैंस के बीच आते ही छा गया है और अब फैंस उन्हें चुनाव जीतने की बधाई दे रहे हैं। एक उत्साहित यूजर ने लिखा, “हमारे विधायक भैया, तुफान हैं तुफान और चुनावी मैदान में सबको पीछे छोड़ने वाले हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने खेसारी लाल को “युवा नेता छपरा विधान सभा” बताते हुए लिखा कि “सबका समर्थन आपके साथ है।”
राजनीति में कदम रखने के साथ ही खेसारी लाल यादव अपने वर्क फ्रंट पर भी सक्रिय हैं। वह जल्द ही फिल्म ‘जमानत’ में नजर आने वाले हैं, जिसका पहला लुक काफी धाकड़ है और फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। ‘जमानत’ का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं हुआ है। इसके अलावा, खेसारी लगातार गाने भी रिलीज कर रहे हैं, जिनमें ‘गजब तोहार नैना’, ‘लाल घघरी’, ‘आरती उतारह माॅं’ और ‘माई के झुलनवा’ शामिल हैं।