
ऑस्कर की रेस में करण जौहर की ‘होमबाउंड’ ने बनाई जगह
Homebound Oscar Shortlist: निर्माता करण जौहर के होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ ने भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। फिल्म को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। कान्स फिल्म फेस्टिवल से लेकर ऑस्कर तक का यह सफर पूरी टीम और कलाकारों के लिए बेहद भावुक और गर्व से भरा हुआ है।
फिल्म के ऑस्कर शॉर्टलिस्ट होने की खबर सामने आते ही पूरी स्टारकास्ट खुशी से झूम उठी। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा कि वह ‘होमबाउंड’ की इस शानदार जर्नी से बेहद प्राउड महसूस कर रहे हैं। उन्होंने निर्देशक नीरज घायवान को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह फिल्म उनके कई सपनों को साकार करने वाली साबित हुई है।
करण ने फिल्म की कास्ट, क्रू और पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए ढेर सारी बधाइयां दीं। फिल्म की लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शॉर्टलिस्ट फिल्मों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘होमबाउंड’ का ऑस्कर की दौड़ में शामिल होना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। जाह्नवी ने यह भी बताया कि फिल्म के फाइनल नॉमिनेशन जनवरी में घोषित किए जाएंगे।
वहीं, एक्टर ईशान खट्टर ने भी सोशल मीडिया पर कई हार्ट इमोजी शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की। उनके इस रिएक्शन से साफ झलक रहा था कि यह उपलब्धि उनके लिए कितनी खास है। फिल्म में सेकेंड लीड रोल निभाने वाले एक्टर विशाल जेठवा ने इस मौके पर भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए लिखा कि धन्यवाद भगवान जी, पापा होते तो बहुत खुश होते।
ये भी पढ़ें- संजय दत्त जैसे लुक की तलाश में मिले जॉन अब्राहम, हीरो ही नहीं विलेन बनकर भी मचाया तहलका
‘होमबाउंड’ का निर्देशन और लेखन नीरज घायवान ने किया है, जो अपनी संवेदनशील और यथार्थवादी कहानियों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग पहले ही कान्स फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर हो चुकी है, जहां इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला। अब दर्शकों को उम्मीद है कि यह फिल्म फाइनल नॉमिनेशन में भी जगह बनाएगी और भारत का नाम एक बार फिर वैश्विक मंच पर रोशन करेगी।






