
कपिल शर्मा की फिल्म की स्क्रीनिंग में मचा सेलेब्स का धमाका
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Screening: कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 आखिरकार रिलीज हो चुकी है। रिलीज से ठीक एक दिन पहले मुंबई में फिल्म की भव्य स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के कई बड़े चेहरे शामिल हुए। रेड कार्पेट पर कई सितारे पहुंचे और इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
सबसे पहले बात कपिल शर्मा की करें तो वो अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ स्क्रीनिंग पर पहुंचे। पति-पत्नी की यह जोड़ी कैमरों के सामने मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आई। कपिल और गिन्नी का ये प्यारा अंदाज़ फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह भी फिल्म सपोर्ट करने पहुंचीं। खास बात यह रही कि भारती इन दिनों प्रेग्नेंट हैं, फिर भी अपने भाई जैसे दोस्त कपिल का साथ देने के लिए वह स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। उनकी मौजूदगी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
वहीं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी स्क्रीनिंग में शिरकत की। लेकिन असली सरप्राइज तब मिला, जब आमिर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी का हाथ थामे रेड कार्पेट पर दिखे। दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं और फैंस उन्हें ‘क्यूट कपल’ कहकर कमेंट कर रहे हैं। आमिर का यह कैज़ुअल लेकिन क्लासी लुक भी खूब पसंद किया गया।
टाइगर श्रॉफ भी अपने स्टाइलिश अवतार में स्पॉट हुए। उनका हेड-टू-टो डेनिम लुक लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कपिल के शो का अहम हिस्सा रहने वाले कृष्णा अभिषेक भी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ इवेंट में पहुंचे। दोनों ने मीडिया के लिए मुस्कुराते हुए पोज दिए। फिल्म इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेस तब्बू भी स्क्रीनिंग का हिस्सा बनीं। उनकी एलीगेंट ब्लू ड्रेस ने सभी को इंप्रेस किया।
ये भी पढ़ें- रजनी का खतरनाक खेल शुरू, वरुण को कठपुतली बनाकर अनुपमा पर कसा शिकंजा
द फैमिली मैन फेम मनोज बाजपेयी भी इस खास मौके पर दिखे। उनका सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में है। एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपने ग्लैमरस लुक से लाइमलाइट बटोर ली। ग्रे-ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लगीं और पैपराजी के सामने आत्मविश्वास से पोज देती नजर आईं। इसके अलावा मनीष पॉल भी ऑल-ब्लैक लुक में पहुंचे और अपने दोस्त कपिल को सपोर्ट किया। कुल मिलाकर, इस स्क्रीनिंग ने फिल्म रिलीज से पहले ही खूब बज बना दिया है।






