
नवीन कौशिक (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhurandhar Actor Naveen Kaushik: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है। स्पाई थ्रिलर जॉनर की इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है, बल्कि इसके हर किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है। इन्हीं में से एक अहम किरदार है रहमान डकैत की परछाई ‘डोंगा’, जिसे अभिनेता नवीन कौशिक ने निभाया है।
मीडिया से खास बातचीत में नवीन कौशिक ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा किए और बताया कि इस प्रोजेक्ट ने उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया है। उन्होंने कहा कि रणवीर सिंह के साथ काम करके उन्होंने एक अहम सीख ली “अगर आप सबको साथ लेकर चलते हैं, तो मंजिल तक जरूर पहुंचते हैं।”
नवीन ने बताया कि उन्हें फिल्म के लिए पहली कॉल कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की तरफ से आई थी। उन्हें बताया गया कि ‘डोंगा’ का किरदार एक्शन और थ्रिल से भरपूर है। अभिनेता के मुताबिक, उन्होंने इससे पहले ज्यादातर सॉफ्ट और सीमित दायरे वाले रोल किए थे, लेकिन यह किरदार उनके लिए बिल्कुल अलग और चुनौतीपूर्ण था। यही वजह रही कि उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के फिल्म के लिए हां कर दी।
अपने किरदार की तैयारी को लेकर नवीन कौशिक ने कहा कि ‘डोंगा’ के लिए उन्हें खुद को पूरी तरह बदलना पड़ा। डायलॉग डिलीवरी, बॉडी लैंग्वेज और फिटनेस पर खास ध्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि शूटिंग शुरू होने से करीब दो महीने पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी, क्योंकि किरदार के हावभाव और व्यक्तित्व को समझना बेहद जरूरी था।
ये भी पढ़ें- ‘ये तो हमारी ओरिजिनल अंगूरी है’, Bhabiji Ghar Par Hain 2.0 के टीजर ने मचाया तहलका
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए नवीन ने कहा कि दोनों कलाकार बेहद सहयोगी हैं। वे सिर्फ अपना सीन करके अलग नहीं हो जाते थे, बल्कि हर सीन में पूरी टीम को सपोर्ट करते थे। नवीन के अनुसार, उन्होंने दोनों को शायद ही कभी वैनिटी वैन में आराम करते देखा हो।
साथ ही अंत में अभिनेता ने कहा कि इंडस्ट्री ने हमेशा उन्हें काम दिया, लेकिन ‘धुरंधर’ वह फिल्म साबित हुई जिसने उन्हें असली पहचान दिलाई। अब लोग उन्हें सड़कों पर पहचानने लगे हैं, जो उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






