
धुरंधर, किस किसको प्यार करूं 2 और अखंडा 2 का कलेक्शन
Box Office Collection Report: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। सिनेमाघरों में रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ और साउथ की फिल्म ‘अखंडा 2’ रिलीज हैं। इसके अलावा धनुष की ‘तेरे इश्क में’ और क्लासिक ‘शोले द फाइनल कट’ भी दर्शकों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, इन सबके बीच रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने ऐसा तूफान मचाया है कि बाकी फिल्मों की चमक फीकी पड़ती नजर आ रही है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने शनिवार को 53 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को फिल्म ने 32.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। आठ दिनों में ही फिल्म का कुल कलेक्शन 292.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि रविवार को फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। दर्शकों को फिल्म की दमदार कहानी, रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस और अक्षय खन्ना के खतरनाक विलेन अवतार ने खूब प्रभावित किया है।
वहीं, कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ बॉक्स ऑफिस पर खास असर नहीं छोड़ पा रही है। फिल्म ने शनिवार को सिर्फ 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की। ओपनिंग डे पर यह आंकड़ा 1.85 करोड़ रुपये रहा था। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 4.35 करोड़ रुपये ही हो सका है। ‘धुरंधर’ की आंधी में कपिल शर्मा की यह फिल्म टिक नहीं पाई।
साउथ की एक्शन फिल्म ‘अखंडा 2’ ने शनिवार को 15.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, ओपनिंग डे पर फिल्म ने 22.5 करोड़ रुपये कमाए थे। वीकेंड होने के बावजूद कमाई में गिरावट देखने को मिली है। प्री-बुकिंग से फिल्म ने 8 करोड़ रुपये पहले ही कमा लिए थे। फिलहाल इसका कुल कलेक्शन 46.17 करोड़ रुपये हो चुका है।
ये भी पढ़ें- तुलसी का फूटा गुस्सा, नॉयना और मंदिरा का नाम लेकर मिहिर की खोली पोल
धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के 16वें दिन 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की और अब तक कुल 111.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है। वहीं ‘शोले द फाइनल कट’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है। शनिवार को फिल्म सिर्फ 5 लाख रुपये ही कमा सकी और कुल कलेक्शन 8 लाख रुपये के आसपास है। कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सिर्फ ‘धुरंधर’ का ही सिक्का चलता नजर आ रहा है, जिसने बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।






