धनश्री वर्मा, युजवेंद्र चहल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal Divorce: कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। शो में भाग लेने के साथ-साथ उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर भी काफी कुछ खुलकर बताया। खासकर उनके पूर्व पति और इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से जुड़े रिश्ते की जटिलताओं पर बात करते हुए धनश्री ने बताया कि उन्हें अपनी मैरिज लाइफ में कई कठिनाइयों और बुरे व्यवहार का सामना करना पड़ा।
दरअसल, धनश्री वर्मा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने हमेशा रिश्ते में सम्मान को सबसे ऊपर रखा। उन्होंने कहा, “शादी में दोनों की इज्जत एक-दूसरे के हाथ में होती है। मैं चाहती तो उनके खिलाफ कुछ भी कह सकती थी, लेकिन मैंने सोच-समझकर ऐसा नहीं किया। यह मेरे लिए जरूरी था क्योंकि मैं कभी उनसे शादीशुदा रही हूं। सम्मान हर हाल में बनाए रखना चाहिए।”
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 2020 में सगाई की थी और उसी साल दिसंबर में गुरुग्राम में शादी की थी। यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी जिसमें परिवार और करीबी दोस्त ही मौजूद थे। हालांकि, पांच साल बाद, फरवरी 2025 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बावजूद धनश्री ने अपने बयान में कभी चहल के खिलाफ नकारात्मकता नहीं फैलाई।
पेशे से कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा अपने फ्यूजन डांस परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। वे पारंपरिक भारतीय नृत्य शैलियों को समकालीन डांस के साथ मिलाकर अनोखा और प्रभावशाली अंदाज पेश करती हैं। उनकी परफॉर्मेंस स्टाइल और आत्मविश्वास उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाते हैं।
वर्तमान में धनश्री वर्मा रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं। इस शो के होस्ट मशहूर बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर हैं, जो कास्टिंग और कंटेस्टेंट के रिजेक्शन पर भी नजर रखते हैं। शो का कॉन्सेप्ट ‘बिग बॉस’ जैसा है, जहां कंटेस्टेंट को अलग-अलग टास्क में खुद को साबित करना होता है।
ये भी पढ़ें- त्रिशा कर ने एक्सप्रेशन और स्टाइल से फैंस को बनाया दिवाना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
शो में कुछ कंटेस्टेंट राजा की तरह आलीशान पेंटहाउस में रहेंगे, जबकि बाकी मजदूरों की तरह साधारण बेसमेंट में रहकर संघर्ष करेंगे। पेंटहाउस तक पहुंचने का सफर काफी चुनौतीपूर्ण और रोमांचक रहेगा। बता दें, ‘राइज एंड फॉल’ का प्रसारण 6 सितंबर से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे अमेजन एमएक्स प्लेयर पर हो रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)