धनश्री वर्मा ने चहल संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी, विवादित टीशर्ट कोट पर दिया जवाब
Dhanashree Verma Break Silence: धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल के साथ तलाक के बाद तलाक को लेकर पहली बार खुलकर बात की है और उन्होंने बताया है कि उन्हें पहले से यह पता था कि लोग दोषी उन्हें ही मानेंगे। इतना ही नहीं धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल के टी-शर्ट पर लिखे कोट को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस पर उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है आपको इस मामले में बहुत मेच्योर होना होगा। मैंने यही रास्ता चुना। पब्लिक का ध्यान खींचने वाले बचकाने बयान देने के बजाय मैंने मैच्योर होने पर ध्यान दिया है।
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है। तलाक के दिन कोर्ट में मौजूद युजवेंद्र चहल ने ऐसी टी-शर्ट पहनी थी जिस पर लिखा था, ‘बी योर ओन सूगर डैडी’ यह संदेश था या फिर रेंडम लिखा हुआ कोट, इस पर खूब चर्चा हुई। सोशल मीडिया पर यूजर्स यह कहने लगे कि उन्होंने कोट लिखा टी-शर्ट पहनकर धनश्री वर्मा को संदेश दिया है। इस कोट को धनश्री वर्मा के लिए तंज माना जाने लगा। अब पहली बार धनश्री वर्मा ने उस कोट को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़ें- शेफाली जरीवाला के सपने को पराग त्यागी ने दी नई उड़ान, तारीफ कर रहे फैंस
युजवेंद्र चहल के साथ अपनी तलाक को लेकर बात करते हुए धनश्री वर्मा ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के पॉडकास्ट में बताया, मुझे आज भी याद है, मैं वहां खड़ी थी और फैसला सुनाया जाने वाला था। हम मेंटली पूरी तरह तैयार थे, लेकिन जब यह हो रहा था, मैं बहुत इमोशनल हो गई थी, मैं सचमुच सबके सामने रो रही थी। मैं बयां नहीं कर सकती कि उस समय मैं क्या महसूस कर रही थी।
बातचीत के दौरान जब धनश्री वर्मा से युजवेंद्र चहल के टी-शर्ट पर लिखे गए कोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है इस मामले में हमें बहुत मेच्योर होना होगा। मैंने यह रास्ता चुना, मैंने मैच्योर होने पर और पब्लिक का ध्यान खींचने वाले बचकाने बयान देने के बजाय मैच्योरिटी चुनी, क्योंकि मैं अपने या उनके फैमिली वैल्यू को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती। हमें इज्जत बनाए रखनी होगी। उन्होंने आगे यह भी कहा कि एक औरत होने के नाते हमें हमेशा सिखाया जाता है कि निभाकर चला करो, क्योंकि हम अपने समाज को अच्छी तरह जानते हैं। हमारी मां हमारे समाज को अच्छी तरह जानती हैं। आपको लेबल तो लगाया ही जाएगा।