धड़क 2 का गाना बस एक धड़क रिलीज
Dhadak 2 New Song: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ अपने पहले गाने ‘बस एक धड़क’ के साथ सुर्खियों में है। 15 जुलाई 2025 को रिलीज हुए इस सॉन्ग ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल की है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की नई जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शक पहले से ही उत्साहित थे और अब इस गाने ने इस उत्साह को और भी बढ़ा दिया है।
‘बस एक धड़क’ गाने में दोनों के बीच की इंटेंस और मासूम रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई देती है, जो दिल को छू जाती है। इस गीत को जुबिन नौटियाल और श्रेया घोषाल जैसे सुपरहिट गायकों ने अपनी सुरीली आवाज दी है, जबकि इसके बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं। संगीत में गहराई और लिरिक्स में इमोशन्स का तालमेल इसे बेहद खास बना देता है।
फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है, जबकि प्रोडक्शन में करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मीनू अरोरा और सोमेन मिश्रा जैसे कई दिग्गज जुड़े हैं। धड़क 2, साल 2018 में आई हिट फिल्म ‘धड़क’ का आध्यात्मिक सीक्वल मानी जा रही है, जिसमें जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर नजर आए थे। वहीं इस बार तृप्ति और सिद्धांत की जोड़ी एक नया जादू बिखेरती दिख रही है। गाने में खूबसूरत लोकेशंस, म्यूजिकल इंटेंसिटी और इमोशनल कनेक्ट ने इसे एक परफेक्ट रोमांटिक ट्रैक बना दिया है।
ये भी पढ़ें- भारत में छाया ‘सुपरमैन’ का जादू, पहले वीकेंड में ही फिल्म ने की बंपर कमाई
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी के गाने पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ओएमजी ब्यूटीफुल सांग। दूसरे यूजर ने लिखा कि उनके नए गीत में उनकी आवाज शुद्ध जादू है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह बहुत खूबसूरत है, श्रेया मैम की आवाज हमेशा की तरह कमाल की है, लेकिन कोई भी धड़क गाने के संगीतकार अजय अतुल का मुकाबला नहीं कर सकता, इस गाने में मनोरंजक क्षमता की कमी है।
ये भी पढ़ें- RJ महवश का लंदन ट्रिप बना चांदनी चौक, चोरी ने किया स्वागत, जानें क्या है मामला
धड़क 2 में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी के अलावा विपिन शर्मा, मंजिरी पुपाला, दीक्षा जोशी और सौरभ सचदेव भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। धड़क के म्यूजिक की तरह ही ‘धड़क 2’ का यह गाना भी दिल को छूने वाला है और यह फिल्म के लिए मजबूत म्यूजिकल ओपनिंग साबित हो रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म और इसके बाकी गाने दर्शकों पर क्या असर छोड़ते हैं।