सुपरमैन ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर मारी उड़ान
मुंबई: सिनेमाघरों में 11 जुलाई 2025 को रिलीज हुई हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म ‘सुपरमैन’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है। फिल्म में David Corenswet ने क्लार्क केंट उर्फ सुपरमैन की भूमिका निभाई है, जो अब तक की सबसे चर्चित कास्टिंग में से एक मानी जा रही है। फिल्म को दुनिया भर में सराहा जा रहा है और भारतीय बाजार में भी इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है।
अब जब थिएटर में इस फिल्म ने मजबूत पकड़ बना ली है, तो दर्शकों के मन में एक ही सवाल है कि सुपरमैन फिल्म OTT पर कब और कहां रिलीज होगी? इस सवाल का जवाब सामने आया है। लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सुपरमैन’ को घर बैठे HBO Max पर देखा जा सकेगा। हालांकि अभी तक आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त 2025 के अंत तक फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकती है।
वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की बाकी फिल्मों की तरह यह भी थिएटर रिलीज के लगभग 6 हफ्तों के भीतर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने की उम्मीद है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, ‘Superman’ का अनुमानित बजट 1931.75 करोड़ रुपये है, जो इसे अब तक की सबसे महंगी सुपरहीरो फिल्मों में से एक बनाता है। इस फिल्म में डेविड कोरेनस्वेट के साथ रेचल ब्रोसनाहन, निकोलस हॉल्ट, इसाबेला मर्सेड, और नाथन फिलियन जैसे सितारे भी नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें- सैयारा की एडवांस बुकिंग को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, टिकट खिड़कियों पर मची हलचल
भारत में फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में कुल 28.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। पहले दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने दूसरे दिन 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन 9.25 करोड़ और चौथे दिन 2.25 करोड़ का कलेक्शन हुआ। भले ही इसे ‘सितारे जमीन पर’, ‘मालिक’, ‘आंखों की गुस्ताखियां’, और ‘मेट्रो इन दिनों’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों से टक्कर मिल रही हो, लेकिन Superman अब भी मजबूती से खड़ी है और लगातार कमाई कर रही है।
सुपरमैन भारत में सबसे ज्यादा इंग्लिश भाषा में कमा रही है। इसका हिंदी भाषा में कलेक्शन भी करोड़ों में ही है। इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई सुपरमैन का तीन दिन का कलेक्शन सिर्फ भारत का है, लेकिन इसने दुनियाभर में भी खूब कमाई की है। फिल्म में डेविड के अलावा रेचल ब्रोसनाहन, निकोलस होल्ट, एडी गैथगी भी अहम भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें- RJ महवश का लंदन ट्रिप बना चांदनी चौक, चोरी ने किया स्वागत, जानें क्या है मामला