
दीपिका पादुकोण और अल्लू अर्जुन की मेगा फिल्म पर बड़ा अपडेट
Deepika Padukone and Allu Arjun Mega Film: साउथ सिनेमा के आइकॉन अल्लू अर्जुन और हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही एक मेगा प्रोजेक्ट में साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म का फिलहाल टेंटेटिव नाम ‘AA22xA6’ रखा गया है। इसे ब्लॉकबस्टर निर्देशक एटली निर्देशित कर रहे हैं, जो जवान जैसी सुपरहिट फिल्म से सुर्खियों में रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक नया अनुभव लेकर आने वाली है क्योंकि इसकी कहानी पैरेलल यूनिवर्स पर आधारित होगी।
‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण नवंबर 2025 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। खास बात यह है कि दीपिका लगभग 100 दिनों तक लगातार शूटिंग में व्यस्त रहेंगी। फिल्म में उनका किरदार एक योद्धा (वारियर प्रिंसेस) का होगा, जिसके लिए उनका लुक और हथियार विशेष रूप से डिजाइन किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस अवतार में दीपिका को दर्शक पहले कभी नहीं देख पाए होंगे। उनके किरदार में एक्शन, इमोशन और ड्रामा तीनों का जबरदस्त मेल होगा।
इस फिल्म की एक और खासियत यह है कि अल्लू अर्जुन इसमें एक नहीं बल्कि तीन अलग-अलग किरदार निभाएंगे। हर रोल की अपनी अलग पहचान और स्टाइल होगी। फिल्म की कहानी दो अलग-अलग दुनियाओं में आगे बढ़ेगी—एक हमारी सामान्य दुनिया और दूसरी पैरेलल यूनिवर्स, जिसका स्केल हॉलीवुड फिल्मों की तरह भव्य बताया जा रहा है।
अल्लू अर्जुन ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपने बाकी सारे कमिटमेंट्स को किनारे रख दिया है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म का शूट सितंबर 2026 तक जारी रहेगा और मेकर्स इसे 2027 की दूसरी छमाही में बड़े स्तर पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। इस फिल्म में दीपिका और अल्लू अर्जुन के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, जाह्नवी कपूर और मृणाल ठाकुर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। इतनी मजबूत स्टारकास्ट के साथ यह फिल्म हिंदी और साउथ दोनों ही बाजारों में जबरदस्त प्रभाव डाल सकती है।
ये भी पढ़ें- कुली का धमाका, 4 दिन में 400 करोड़ पार, रजनीकांत ने रचा इतिहास
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण फिलहाल इंडस्ट्री की सबसे बिजी अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अक्टूबर 2025 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में ‘द इंटरन’ के हिंदी रीमेक से अलग होकर चर्चा बटोरी थी। साथ ही, अब वह प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रख रही हैं।






