
Royal Enfield (Source. Royal Enfield)
Royal Enfield becomes more expensive: 2026 की शुरुआत के साथ ही रॉयल एनफील्ड ने अपने लाखों चाहने वालों को झटका दिया है। कंपनी ने अपनी आइकॉनिक मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इस प्राइस हाइक का सबसे ज्यादा असर Bullet 350 और Classic 350 पर पड़ा है, जिन्हें रॉयल एनफील्ड की पहचान माना जाता है। बढ़े हुए GST रेट्स और इनपुट कॉस्ट का हवाला देते हुए कंपनी ने ये नई कीमतें तत्काल प्रभाव से पूरे देश में लागू कर दी हैं। यानी अब इन रेट्रो-क्रूजर बाइक्स को खरीदने के लिए ग्राहकों को पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।
Bullet 350 के दीवानों के लिए यह खबर थोड़ी निराशाजनक है। कंपनी ने इसके अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों में 1,622 रुपये से लेकर 2,025 रुपये तक का इजाफा किया है। सबसे कम बढ़ोतरी बेस वेरिएंट ‘बटालियन ब्लैक’ में की गई है, जबकि सबसे ज्यादा बढ़ा हुआ दाम प्रीमियम ‘ब्लैक गोल्ड’ वेरिएंट में देखने को मिला है। इस बढ़ोतरी के बाद Bullet 350 अब पहले से ज्यादा प्रीमियम सेगमेंट की ओर बढ़ती नजर आ रही है।
सिर्फ Bullet ही नहीं, बल्कि युवाओं और मिडिल क्लास ग्राहकों की पसंद Classic 350 की कीमतों में भी इजाफा किया गया है। इसके अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतें अब 1,540 रुपये से 1,835 रुपये तक बढ़ गई हैं। रेडडिच, हैल्सियन और सिग्नल जैसे पॉपुलर वेरिएंट्स अब नई कीमतों के साथ शोरूम में उपलब्ध होंगे। भले ही बढ़ोतरी ज्यादा न लगे, लेकिन नया साल शुरू करते समय बजट प्लान कर रहे ग्राहकों के लिए यह एक अहम अपडेट है।
कीमतों में बदलाव के बाद Bullet 350 के बटालियन ब्लैक वेरिएंट की शुरुआती कीमत अब ₹1.64 लाख हो गई है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट ब्लैक गोल्ड के लिए ग्राहकों को ₹2.04 लाख खर्च करने होंगे।
वहीं Classic 350 में रेडडिच रेड की कीमत ₹1.82 लाख, स्टेल्थ ब्लैक की ₹2.13 लाख, और सबसे महंगे एमरेल्ड वेरिएंट की कीमत अब ₹2.17 लाख (एक्स-शोरूम) तक पहुंच गई है।
ये भी पढ़े: Nissan Magnite पर बड़ी राहत: कीमत बढ़ने के बाद ₹1.20 लाख तक के फायदे, 22 जनवरी से पहले बुकिंग जरूरी
रॉयल एनफील्ड ने साफ कर दिया है कि ये बढ़ी हुई कीमतें तुरंत लागू हो चुकी हैं। यानी आज से की जाने वाली हर नई बुकिंग इन्हीं नए दामों पर होगी। कंपनी का कहना है कि सेगमेंट में अपनी गुणवत्ता और पकड़ बनाए रखने के लिए यह कीमत बढ़ाना जरूरी था। अगर आप अब भी Royal Enfield खरीदने का मन बना रहे हैं, तो नजदीकी डीलरशिप से लेटेस्ट ऑन-रोड प्राइस और फाइनेंस ऑफर्स की जानकारी जरूर लें।






