कुली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Coolie Collection News: तमिल सिनेमा के मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म कुली बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचा रही है। रिलीज़ के पहले ही दिन से फिल्म ने साबित कर दिया था कि यह रिकॉर्ड्स की दीवारें तोड़ने वाली है। अब, सिर्फ चार दिनों में कुली ने 404 करोड़ रुपये से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है। इस कमाई के साथ कुली वो पहली तमिल फिल्म बन गई है जिसने चार दिनों में इतनी बड़ी रकम अपने खाते में डाली हो।
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और सत्यराज अहम किरदार निभा रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का स्पेशल कैमियो भी दर्शकों को सरप्राइज करता है। खास बात यह है कि कुली का सीधा मुकाबला ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 से है। इसके बावजूद फिल्म शेर की तरह दहाड़ रही है और दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
कुली ने भारत में पहले दिन 65 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। पांचवें दिन तक फिल्म का इंडियन कलेक्शन 207 करोड़ रुपये को पार कर चुका है। सोमवार यानी 18 अगस्त को भी फिल्म ने 12 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए, जो इसकी मजबूत पकड़ को साबित करता है। करीब 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी कुली ने सिर्फ चार दिन में ही अपना बजट कवर कर लिया है। अब फिल्म सीधा मुनाफे की ओर बढ़ रही है और ट्रेंड्स को देखते हुए उम्मीद है कि यह आने वाले दिनों में एक मेगा ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुली अगले कुछ दिनों में 600 से 700 करोड़ रुपये के क्लब में आसानी से पहुंच जाएगी। यदि दर्शकों का यही रिस्पॉन्स बना रहा, तो फिल्म तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन सकती है। रजनीकांत की स्टार पावर, नागार्जुन का दमदार रोल और लोकेश कनगराज का निर्देशन मिलकर इस फिल्म को एक नया मुकाम दे रहे हैं। फिल्म न सिर्फ तमिल सिनेमा के लिए बल्कि पूरे भारतीय बॉक्स ऑफिस के लिए ऐतिहासिक सफलता की कहानी बन चुकी है।