उर्फी जावेद ने मृणाल ठाकुर के पुराने कमेंट पर दी प्रतिक्रिया
Urfi Javed Reaction: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की चर्चित इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। वे किसी भी मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं। हाल ही में उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू वीडियो को रिपोस्ट किया है जिसमें एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, बिपाशा बसु पर मर्दाना टिप्पणी करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर उर्फी ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने भी अपने शुरुआती दिनों में कई बार ऐसी गलतियां की हैं।
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जब हम छोटे होते हैं तो हमें सही-गलत का पता नहीं होता। समय के साथ इंसान सीखता है और अपनी सोच में बदलाव लाता है। मैंने भी अपने पुराने इंटरव्यूज में कई ऐसी बातें बोली हैं जिन पर आज मुझे गर्व नहीं है। जैसे-जैसे इंसान बड़ा होता है, उसके विचार और मूल्य भी बदलते हैं।
मृणाल ठाकुर ने भी इस विवाद पर अपनी सफाई देते हुए माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर किया जिसमें लिखा कि उस समय मैं सिर्फ 19 साल की थी। टीनेज में कही गई कई बातें नासमझी भरी होती हैं और उनका असर क्या होगा, ये हमें समझ नहीं आता। मैंने कभी किसी को बॉडी शेम करने का इरादा नहीं किया था। वह इंटरव्यू केवल मजाक-मस्ती का हिस्सा था, लेकिन लोगों को मेरी बात बुरी लगी। इसके लिए मैं दिल से सॉरी हूं। काश उस वक्त मैंने अपने शब्दों को अलग तरीके से कहा होता। अब मैं समझ चुकी हूं कि हर इंसान अपनी तरह से खूबसूरत होता है।
ये भी पढ़ें- विवेक अग्निहोत्री का ममता सरकार पर निशाना, बोले- डायरेक्ट एक्शन डे को मानने से भी इनकार
इस पूरे विवाद के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि इंसान अपनी पुरानी गलतियों से सीखकर बेहतर बनता है, वहीं कुछ ने मृणाल के उस पुराने बयान को असंवेदनशील बताया है। बिपाशा बसु ने अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, फैंस उनकी तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि बिपाशा बसु हमेशा से इंडस्ट्री की सबसे फिट और कॉन्फिडेंट एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं। मृणाल ठाकुर हाल ही में अजय देवगन के साथ ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आईं और उनके अभिनय को सराहा गया।