
प्रताप सरनाईक (सौ. सोशल मीडिया )
Pratap Sarnaik Statement In Mira Bhayandar: राज्य के परिवहन मंत्री एवं शिवसेना के नेता प्रताप सरनाईक ने रविवार को श्विकास का विजन, प्रताप सरनाईक का मिशनर नामक वचननामा घोषित किया।
इस वचननामा में मुख्य रूप से मीरा-भाईंदर शहर की पुरानी अवैध इमारतों को अधिकृत कर उनका रिडेवलपमेंट किए जाने का ठोस वादा किया गया है। इसके साथ ही शहर में हुए कई विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उनके पूरा होने या शुरू होने की पूरी जानकारी ने परिवहन मंत्री ने दी है।
शिवसेना के वचननामे के मुताबिक, मीरा-भाईंदर में 1984 से पहले बनी पुरानी और खतरनाक बिल्डिंग्स के रीडेवलपमेंट को आसान बनाया जाएगा और उनमें रहने वालों को अधिकृत और सुरक्षित घर दिया जाएगा।
शिवसेना के वचन पत्र में साफ किया गया है कि पुरानी इमारतों के रीडेवलपमेंट के लिए स्वतंत्र रूप से जीआर निकाल कर स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नियमों को व्यवहारिक एवं आसान बनाया जाएगा।
मीरा भाईंदर शहर के सर्वांगीण विकास के लिए मीरा-भाईंदर में एक एजुकेशन हब और यूनिवर्सिटी बनाने का आश्वासन दिया गया है। प्रताप सरनाईक के अनुसार यदि शहर में जाने-माने एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन और अलग-अलग यूनिवर्सिटी लाई जाती हैं, तो स्थानीय स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।
इसके अलावा शहर को एक फ्री वाईफाई सिटी के तौर पर डेवलप किया जाएगा, स्टूडेंट्स, व्यापारियों और नागरिकों को फ्री इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। डिजिटल एजुकेशन, ई-गवर्नेस और बिजनेस को बढ़ावा दिया जाएगा।
शिवसेना के वचन पत्र में यह भी कहा गया है कि शहरी ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए एक मॉडर्न और इको-फ्रेंडली पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इस बहुउद्देश्यीय प्रोजेक्ट की वजह से मीरा-भाईंदर शहर में स्मार्ट मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा।
स्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी के लिए यूपीएससी और एमपीएससी के लिए स्वतंत्र प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया जाएगा। हर साल 100 विद्यार्थियों को शिवसेना की तरफ से छात्रवृत्ति दी जाएगी। परिवहन मंत्री सरनाईक नै बताया कि इससे सामान्य परिवार के युवाओं की प्रशासकीय सेवा में जाने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें :- Thane: नेतीवली पूर्व में स्टील पिस्टल के साथ 21 वर्षीय युवक हिरासत में, पुलिस ने लिया सख्त कदम
मीरा-भाईंदर शहर की हाउसिंग सोसायटियों में रहने वालों को राहत देने के लिए, डीम्ड कन्वेयन्स प्रोसेस फीस पूरी तरह माफ कर दी जाएगी, जिससे आर्थिक बोझ कम होगा। साथ ही, उत्तन में एक अलग आरटीओ ऑफिस खुलने से, गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस और दूसरी ट्रांसपोर्ट सर्विस लोकल लेवल पर जल्दी और आसानी से मिलेगी। ऐसा वादा शिवसेना के वचन पत्र में किया गया है। सरनाईक ने कहा कि अब मेरा मिशन ही मीरा-भाईंदर का ट्रांसफॉर्मेशन करना है।






