
एआर रहमान और राम चरण (सोर्स-सोशल मीडिया)
Ram Charan Post For AR Rahman: भारतीय सिनेमा के दिग्गज संगीतकार एआर रहमान मंगलवार को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर साउथ सुपरस्टार राम चरण ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए दिल से शुभकामनाएं दीं और अपनी आने वाली फिल्म ‘पेड्डी’ के लिए उनके संगीत को लेकर आभार जताया। राम चरण का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी रहमान के जन्मदिन पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
राम चरण ने इंस्टाग्राम पर एआर रहमान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि सर, आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। यह साल आपके लिए अच्छी सेहत, खुशी और शानदार म्यूजिक लेकर आए। ‘चिकिरी चिकिरी’ तो बस शुरुआत थी। ‘पेड्डी’ के लिए आपने जो जादुई धुनें तैयार की हैं, उसके लिए आपका जितना धन्यवाद करूं, कम है। राम चरण के इस पोस्ट से साफ है कि वह रहमान के संगीत से बेहद प्रभावित हैं और उनके साथ काम करने को अपने लिए खास मानते हैं।
फिल्म ‘पेड्डी’ का गाना ‘चिकिरी चिकिरी’ रिलीज होते ही चार्टबस्टर बन गया है। यह गाना न सिर्फ भारत में, बल्कि जापान, यूएई और अन्य देशों में भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने के हुक स्टेप को रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है। एआर रहमान का म्यूजिक एक बार फिर यह साबित कर रहा है कि उनकी धुनें सीमाओं से परे जाकर लोगों के दिलों को जोड़ती हैं।
‘पेड्डी’ एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे बुची बाबू सना ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी कोविड महामारी के दौरान लिखी गई थी। एक इंटरव्यू में बुची बाबू ने बताया था कि स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद उन्होंने सबसे पहले इसे सुकुमार को सुनाया, जिन्होंने राम चरण को कहानी सुनाने की सलाह दी। राम चरण ने पहली ही मुलाकात में स्क्रिप्ट को पसंद किया और कुछ सुझावों के साथ फिल्म को हरी झंडी दे दी।
ये भी पढ़ें- मुंबई की खराब हवा बनी हिना खान की परेशानी की वजह, सोशल मीडिया पर जताई चिंता
फिल्म में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्माण वेंकट सतीश किलारू द्वारा वृद्धि सिनेमाज बैनर तले किया गया है, जबकि मैथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स इसे प्रस्तुत कर रहे हैं। एआर रहमान का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की सबसे बड़ी खासियत माना जा रहा है। ‘पेड्डी’ 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।






