
Border 2 Trailer (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Border 2 Trailer Out: भारतीय सेना दिवस (Army Day) के पावन अवसर पर, साल की सबसे बड़ी वॉर फिल्म ‘बॉर्डर-2‘ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। जैसे ही घड़ी की सुइयों ने शाम का वक्त दिखाया, सनी देओल ने अपने वादे के मुताबिक ट्रेलर को सोशल मीडिया पर साझा किया। देखते ही देखते ट्रेलर ने इंटरनेट पर कब्जा कर लिया और यूट्यूब से लेकर एक्स (X) तक सिर्फ ‘बॉर्डर-2’ की ही चर्चा हो रही है।
फिल्म का ट्रेलर उन वीर जवानों को समर्पित किया गया है जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। लगभग 3 मिनट के इस ट्रेलर में एक्शन, जज्बात और देशभक्ति का ऐसा मेल है, जिसने दशकों पुरानी यादें ताजा कर दी हैं। ट्रेलर के बैकग्राउंड में बजता ‘संदेशे आते हैं’ का नया वर्जन रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है।
ट्रेलर की शुरुआत बर्फीली चोटियों और गरजते टैंकों के साथ होती है। सनी देओल को एक बार फिर उसी दहाड़ के साथ स्क्रीन पर देख फैंस गदगद हो उठे हैं। ट्रेलर में वरुण धवन को मेजर होशियार सिंह के किरदार में अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाया गया है, जो काफी प्रभावशाली लग रहा है। वहीं, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के किरदारों ने भी अपनी बहादुरी और संवादों से गहरा असर छोड़ा है। ट्रेलर में दिखाए गए युद्ध के दृश्य (Battle Scenes) अंतरराष्ट्रीय स्तर के लग रहे हैं, जो भारतीय सिनेमा में एक नया मानक स्थापित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- BMC Polls: रणबीर कपूर से श्रद्धा कपूर तक मतदान करने उमड़ा बॉलीवुड, Baby Boomers ने भी दिखाया जोश
ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। फैंस फिल्म के भावुक संवादों को सुनकर खुद को रोक नहीं पाए। एक यूजर ने लिखा, “ट्रेलर के आखिरी हिस्से में जब तिरंगा लहराता है, तो आँखों में आंसू आ जाते हैं।” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “बचपन में जो जुनून ‘बॉर्डर’ देखकर महसूस होता था, वह आज फिर जाग उठा है।” दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि हर भारतीय के स्वाभिमान की कहानी है।
निधि दत्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की रिलीज के लिए गणतंत्र दिवस (Republic Day) के हफ्ते को चुना गया है, जिससे इसके बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग मिलने की पूरी संभावना है। ट्रेलर ने यह साफ कर दिया है कि फिल्म में केवल गोलियां और धमाके नहीं हैं, बल्कि सैनिकों के परिवारों के त्याग और उनके बलिदान की कहानी भी है। फिल्म में मोना सिंह और सोनम बाजवा के इमोशनल सीन्स ने भी ट्रेलर में अपनी खास जगह बनाई है।






