Bmc Polls 2026 Bollywood Celebrities Voting Mumbai Corporation Election
BMC Polls: रणबीर कपूर से श्रद्धा कपूर तक मतदान करने उमड़ा बॉलीवुड, Baby Boomers ने भी दिखाया जोश
Bollywood Stars Voting: बीएमसी चुनाव 2026 में अक्षय कुमार, सलमान खान, रणबीर कपूर और गुलजार जैसे सितारों ने मतदान किया। दिग्गजों ने नागरिकों से वोट डालने की भावुक अपील की है।
Ranbir Kapoor to Aamir Khan In BMC Election Mumbai (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
BMC Election 2026 Mumbai: देश की सबसे अमीर महानगरपालिका, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के लिए आज मुंबई के विभिन्न केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। लोकतंत्र के इस महापर्व में बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई। जुहू से लेकर बांद्रा तक, पोलिंग बूथों पर फिल्मी सितारों का तांता लगा रहा। ‘बेबी बूमर्स’ पीढ़ी के दिग्गज कलाकारों से लेकर आज के युवा स्टार्स तक, सभी ने अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाकर नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
मतदान की शुरुआत सुबह होते ही अक्षय कुमार ने की, जो गांधी शिक्षण भवन पहुंचे। उनके साथ ही रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, विक्की कौशल और जान्हवी कपूर जैसे सितारों ने सादगी के साथ कतार में लगकर अपना वोट डाला। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच सलमान खान शाम के वक्त मतदान करने पहुंचे, जबकि आमिर खान, सैफ अली खान और करीना कपूर ने भी अपने नागरिक कर्तव्य का पालन किया।
दिग्गज कलाकारों का जज्बा: सलीम खान और गुलजार ने दी मिसाल
इस चुनाव की सबसे खूबसूरत तस्वीर तब दिखी जब ‘बेबी बूमर्स’ और उससे भी वरिष्ठ पीढ़ी के दिग्गजों ने मतदान केंद्र पहुंचकर युवाओं को शर्मसार कर दिया। 90 वर्षीय सलीम खान माउंट मैरी चर्च पहुंचे और संदेश दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। वहीं, 91 वर्षीय मशहूर गीतकार गुलजार अपनी यात्रा बीच में छोड़कर वोट डालने मुंबई आए। गुलजार ने भावुक होते हुए कहा, “यह आपका हक है, इसे अदा करें वरना बाद में शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।” नाना पाटेकर ने भी लोकतंत्र के प्रति अटूट निष्ठा दिखाते हुए मतदान के लिए 3 घंटे का लंबा सफर तय किया।
VIDEO | Mumbai: Film writer Salim Khan casts his vote at Mount Mary Church during the BMC Elections 2026, encouraging citizens to participate in the democratic process. pic.twitter.com/GO3hJNYFRU— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2026
‘शिकायत नहीं, वोट करें’: सितारों ने नागरिकों से की मार्मिक अपील
सितारों ने न केवल वोट डाला, बल्कि जनता को कड़ा संदेश भी दिया। अक्षय कुमार ने साफ लहजे में कहा, “आज के दिन रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में होता है। हमें डायलॉगबाजी छोड़कर यहां आकर वोट करना चाहिए।” रणबीर कपूर ने नागरिकों को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाते हुए कहा कि पूरे साल शिकायत करने से बेहतर है कि मतदान के इस मौके का इस्तेमाल करें। सुनील शेट्टी ने इसे सबसे महत्वपूर्ण चुनाव बताते हुए कहा कि आपके क्षेत्र की प्रगति ही देश की उन्नति का आधार है।
अक्षय कुमार का मानवीय चेहरा: मतदान केंद्र पर बच्ची की मदद
मतदान के दौरान एक ऐसा वाकया भी हुआ जिसने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। जब अक्षय कुमार वोट डालकर निकल रहे थे, तब एक छोटी बच्ची ने उनसे मदद की गुहार लगाई। बच्ची ने रोते हुए बताया कि उसके पिता भारी कर्ज में डूबे हैं। सुरक्षा गार्डों द्वारा रोके जाने के बावजूद अक्षय ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्ची की बात सुनी और उससे उसका नंबर मांगा ताकि वह बाद में मदद कर सकें। यह घटना सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रही है।
Bmc polls 2026 bollywood celebrities voting mumbai corporation election