
Jaate Hue Lamhon Song Launch From Border 2 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Jaate Hue Lamhon Song Launch: बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2‘ के मेकर्स, टी-सीरीज़ और जेपी फिल्म्स ने अपना अगला गाना ‘जाते हुए लम्हें’ लॉन्च कर दिया है। यह गाना अनु मलिक और जावेद अख्तर का एक टाइमलेस क्लासिक है, जिसे म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन ने फिर से बनाया है।
जैसलमेर के लोंगेवाला-तनोट में पहले गाना ‘घर कब आओगे’ के सफल लॉन्च के बाद, जिसने देशभर में गहरा भावनात्मक एहसास जगाया था, यह नया ट्रैक भी सैनिकों और उनके परिवारों के बीच के भावनात्मक बंधन को समर्पित है।
‘जाते हुए लम्हें’ गाना 12 जनवरी की शाम को मुंबई के यूनाइटेड सर्विसेज़ क्लब में आयोजित एक बड़े इवेंट में लॉन्च किया गया।
खास मेहमान: इस लॉन्च इवेंट को नेवल ऑफिसर्स के बीच आयोजित किया गया।
सरप्राइज़ एंट्री: इस शाम को और खास बनाने के लिए एक्टर सुनील शेट्टी ने सरप्राइज़ एंट्री ली।
कास्ट की उपस्थिति: उनके साथ ‘बॉर्डर 2’ के कास्ट मेंबर अहान शेट्टी और अन्या सिंह भी मौजूद थे।
लाइव परफॉर्मेंस: इवेंट में नेवल ऑफिसर्स ने एक जोशीला बैंड परफॉर्मेंस दी, जिसके बाद गाने के सिंगर्स—रूप कुमार राठौड़ और विशाल मिश्रा—ने गाने की लाइव परफॉर्मेंस दी, जिससे माहौल भावुक हो गया।
प्रोडक्शन टीम: इस दौरान प्रोड्यूसर भूषण कुमार, निधि दत्ता और को-प्रोड्यूसर शिव चनाना तथा बिनॉय गांधी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- कुमार सानू ने प्रेमानंद महाराज को सुनाया ‘जब कोई बात’ गीत, बदले में महाराज ने दिया अनमोल ज्ञान
‘जाते हुए लम्हें’ वह धुन है जो पीढ़ियों से दिलों में बसी हुई है, और अब यह नई गहराई और एनर्जी के साथ फिर से जीवंत हो रहा है।
संगीत और बोल: इस आइकॉनिक गाने को अनु मलिक और मिथुन ने कंपोज किया है, जबकि इसके बोल मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने लिखे हैं।
आवाज़: फैंस के पसंदीदा सिंगर विशाल मिश्रा ने इसे सिंगर रूप कुमार राठौड़ की सदाबहार आवाज़ के साथ मिलकर गाया है।
फिल्म का यह नया ट्रैक देश के बहादुर सैनिकों और उनके परिवारों के हमेशा रहने वाले प्यार और बलिदान को एक भावपूर्ण ट्रिब्यूट है।
जज़्बात: गाने का हर नोट और लिरिक्स जुदाई के खट्टे-मीठे दर्द, इंतजार करने वालों की शांत हिम्मत और सैनिकों को उनके अपनों से जोड़ने वाले अटूट बंधन को दिखाता है।
भाव: यह न सिर्फ ड्यूटी से बंधे दिलों की चाहत को दिखाता है, बल्कि उस हिम्मत, उम्मीद और जज़्बे को भी दिखाता है जो सच्ची बहादुरी की पहचान है।
‘बॉर्डर 2’ को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के साथ मिलकर पेश किया है। इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है, और अनुराग सिंह ने इसका निर्देशन किया है। यह देशभक्ति और हिम्मत की बड़ी कहानी 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आ रही है।






