Bigg Boss 19: अशनूर कौर को लेकर प्रोटेक्टिव हुए रोहन मेहरा, बोले- जैसी हो वैसी ही रहना
Ashnoor Kaur On Rohan Mehra: बिग बॉस 19 की शुरुआत कलर्स टीवी पर हो चुकी है। अशनूर कौर ने बिग बॉस के घर में जाने से पहले हिना खान से ट्यूशन लिया है। खुद आशनूर कौर ने अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया और बताया कि हिना खान ने उन्हें बिग बॉस के घर में कैसे रहना है इसके बारे में काफी कुछ समझाया है। हिना खान और उनके बीच 3 घंटे की बातचीत हुई थी। वहीं रोहन मेहरा को जब पता चला कि अशनूर बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने जा रही हैं तो वह भी काफी प्रोटेक्टिव हो गए थे और बोले कि अगर तुम्हें कोई कुछ कहेगा तो मैं उसे नहीं छोडूंगा।
बिग बॉस 19 को लेकर अशनूर कौर की चर्चा तेजी से हो रही है। स्क्रीन के साथ बातचीत में अशनूर ने बताया कि हिना खान को वह अपनी बड़ी बहन मानती हैं। वहीं रोहन मेहरा और करण मेहरा को अपना भाई मानती हैं। रोहन मेहरा और हिना खान को जब यह पता चला कि अशनूर कौर बिग बॉस में हिस्सा लेने जा रही हैं तो रोहन मेहरा काफी प्रोटेक्टिव हो गए अशनूर ने बताया कि रोहन भैया ने कहा तुम जैसी हो वैसी ही रहना। अगर कोई तुम्हें कुछ कहेगा तो मैं उसे छोडूंगा नहीं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 grand Premier: विदेशी तड़का लगाएंगी पोलिश एक्ट्रेस नटालिया
बातचीत के दौरान अशनूर कौर ने यह भी बताया कि जब हिना खान को यह पता चला कि अशनूर बिग बॉस में हिस्सा लेने जा रही है, तो हिना खान ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। अशनूर ने कहा हिना दीदी को जब पता चला तो उन्होंने मुझे मिलने के लिए बोला था ताकि वह समझा सके कि मुझे क्या करना है और कैसे करना है। मैं कुछ दिन पहले उनके घर गई थी और हमारी तीन घंटे बातचीत हुई। जहां उन्होंने मुझे बहुत कुछ समझाया। वह हमेशा एक बड़ी बहन जैसी रही हैं। उन्होंने मुझसे कहा क्योंकि मैं तुम्हें एक बच्चे की तरह देखती हूं इसलिए मैं नहीं चाहती हूं कि तुम वहां जाने के बाद अचानक से परेशान हो जाओ। इसके बाद उन्होंने मुझसे बिग बॉस के घर को लेकर ढेर सारी बातें की।
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में इस बार 16 कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली है। अशनूर कौर का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आ रहा है, क्योंकि वह न सिर्फ तगड़ी कंटेस्टेंट साबित हो सकती हैं बल्कि वह ट्रॉफी की भी प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं हालांकि ट्रॉफी कौन सा कंटेस्टेंट अपने नाम करेगा इसमें अभी लंबा वक्त है।