बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट
Bigg Boss 19 Contestants List: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 की शुरुआत टीवी पर हो गई है 16 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में दाखिल हो गए हैं। इन कंटेस्टेंट्स में अशनूर कौर से लेकर गौरव खन्ना तक का नाम शामिल है।
इस बार बिग बॉस 19 में भोजपुरी तड़का लगाने के लिए नीलम गिरी भी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हुई हैं तो वहीं विदेशी तड़का पोलिश एक्ट्रेस नटालिया लगाएंगी। इनके अलावा कंटेस्टेंट्स के तौर पर जो नाम सामने आए हैं वह पहले से ही संभावित कंटेस्टेंट्स के तौर पर मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए हम बता चुके हैं।
ये भी पढ़ें- नाओखली शहर बनाने की थी चुनौती, ‘द बंगाल फाइल्स’ की मुश्किलों पर बोलीं पल्लवी जोशी
बिग बॉस 19 की शुरूआत सलमान खान ने अपने चिरपरिचित अंदाज में की। पहले कंटेस्टेंट्स के तौर पर उन्होंने टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर को लोगों से मिलवाया। तो वहीं दूसरे कंटेस्टेंट के तौर पर फिल्म राइटर और डायरेक्टर जीशान कादरी की एंट्री हुई। तीसरे कंटेस्टेंट के तौर पर तान्या मलिक की एंट्री हुई जो मॉडल और एंटरप्रेन्योर हैं। चौथे और पांचवें कंटेस्टेंट के तौर पर आवेज दरबार और नगमा मिराजकर की एंट्री हुई। छठी कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा थी, सातवें और आठवें कंटेस्टेंट के तौर पर बशीर अली और अभिषेक बजाज की एंट्री हुई। नौवें कंटेस्टेंट के तौर पर टीवी के लाडले गौरव खन्ना ने एंट्री मारी। दसवें कंटेस्टेंट के तौर पर पोलिश एक्ट्रेस नटालिया को सलमान खान ने इंट्रोड्यूस किया, यह हाउसफुल 5 और वॉर 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 11वें कंटेस्टेंट के तौर पर स्टैंड अप कॉमेडियन प्रणीत मोरे की एंट्री हुई है। 12वें कंटेस्टेंट के तौर पर फरहाना भट्ट की एंट्री हुई है जो लैला मजनू जैसी फिल्म में नजर आ चुकी हैं। 13वें कंटेस्टेंट के तौर पर भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी की एंट्री हुई है और 14वें कंटेस्टेंट के तौर पर कुनिका सदानंद बॉलीवुड की विलन कही जाने वाली एक्ट्रेस की एंट्री हुई। वहीं फैंस की वोटिंग के आधार पर 15वें कंटेस्टेंट के तौर पर मृदुल तिवारी की एंट्री हुई है। 16वें कंटेस्टेंट के तौर पर अमाल मलिक की एंट्री हुई है और यह सभी 16 कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में प्रवेश कर चुके हैं।
बिग बॉस 19 की थीम इस बार राजनीति रखी गई है। बिग बॉस के घर में इस बार खास आकर्षण का केंद्र होगा असेंबली हाउस। यहीं से लोग अपनी सत्ता चलाने का काम करेंगे। कंटेस्टेंट के नियम में भी कुछ बदलाव किया गया है। इस बार बिग बॉस के घर में चुने गए कंटेस्टेंट्स को अपनी सरकार चलाने का मौका मिलेगा। कुल मिलाकर बिग बॉस के घर में लोकतंत्र का माहौल देखने को मिलेगा। अब बिग बॉस के घर में होने वाली राजनीति टीवी पर लोगों को कितना पसंद आती है, यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।