अशनूर कौर और हुनर हाली ने बिग बॉस 19 में एंट्री से पहले गुरूद्वारे जाकर लिया आशीर्वाद
Hunar Hali Ashnoor Kaur: बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त को कलर्स टीवी पर होने वाली है। शो मेकर्स बिग बॉस 19 की फाइनल तैयारी में जुटे हुए हैं। कंफर्म सदस्यों का नाम अब तेजी से सामने आ रहा है। ऐसे ही दो सदस्य हैं, अशनूर कौर और हुनर हाली जिनका नाम कंफर्म कंटेस्टेंट्स के तौर पर पहले ही बताया गया, लेकिन अब दोनों ने बिग बॉस 19 में अपनी एंट्री को लेकर मुहर लगा दी है। दोनों एक साथ गुरुद्वारे में माथा टेकते हुए नजर आए हैं, जिसके बाद कयास अब यकीन में बदल गया है।
अशनूर कौर और हुनर हाली दोनों गुरुद्वारा पहुंची, जहां दोनों ने बिग बॉस के घर में जाने से पहले आशीर्वाद लिया है। बिग बॉस में एंट्री के सवाल पर दोनों ने कुछ भी नहीं कहा, बस मुस्कुराते हुए नजर आई हैं।
ये भी पढ़ें- नगमा मिराजकर, अतुल किशन और आवेज दरबार का नाम हुआ कंफर्म!
बिग बॉस 19 के शुरू होने से पहले ही कंफर्म सदस्य के तौर पर कई लोगों का नाम सामने आया है। इन नामों में अशनूर कौर और हुनर हाली का नाम भी शामिल था। इसी बीच अशनूर कौर अपने पिता के साथ गुरुद्वारा आशीर्वाद लेने पहुंची, तो वही हुनर हाली भी उनके साथ नजर आई, जिसके बाद लोगों को अब यकीन हो गया है कि बिग बॉस के घर में जाने के पहले यह दोनों गुरुद्वारे में आशीर्वाद लेने आई हैं।
अशनूर कौर के काम की अगर बात करें, तो उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर टीवी में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह टीवी पर झांसी की रानी, साथ निभाना साथिया, शोभा सोमनाथ की, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, सीआईडी, देवों के देव महादेव और ये रिश्ता क्या कहलाता है, जैसे टीवी सीरियल में काम किया और अब वह बिग बॉस 19 में नजर आएंगी।
हुनर हाली के काम की अगर बात करें, तो हुनर हाली टीवी पर सपनों से भरे नैना, एक बूंद इश्क जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। अशनूर कौर और हुनर हाली के अलावा इस बार बिग बॉस के घर में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शैलेश लोढ़ा, गुरु चरण सिंह, जेनिफर मिस्त्री को अप्रोच किए जाने की भी खबर है। वहीं दूसरी तरफ आवेज दरबार, शफक नाज, जीशान कादरी और अतुल किशन जैसे सेलिब्रिटीज के नाम को कंफर्म बताया जा रहा है।