
अमाल मलिक (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Amaal Mallik Trolls: म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सिंगर अमाल मलिक इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रहे हैं। अपने सिंपल स्वभाव और इमोशनल अंदाज के कारण वह दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। जहां कई लोग अमाल की सच्चाई की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें फेक और ओवरएक्टिंग करने वाला बता रहे हैं।
ऐसे में अब ट्रोलर्स पर अमाल के परिवार की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। उनकी मौसी रोशन गैरी ने एक इंटरव्यू में साफ कहा कि अमाल शो में बिल्कुल वैसे ही हैं, जैसे वो असल जिंदगी में रहते हैं।
रोशन ने कहा, “अमाल कभी भी किसी दिखावे में विश्वास नहीं करते। वह भावुक और ईमानदार इंसान हैं। बिग बॉस में जो लोग उन्हें देख रहे हैं, वही उनका असली चेहरा है। वह हर चीज को दिल से करते हैं और किसी को खुश करने के लिए अपना नेचर नहीं बदलते।”
जब रोशन से पूछा गया कि क्या अमाल किसी रणनीति या गेम प्लान के तहत खेल रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं। वह कोई प्लानिंग नहीं करते। जो भी करते हैं, अपने दिल और ईमानदारी से करते हैं। बिग बॉस उनके लिए एक गेम से ज्यादा एक एक्सपीरियंस है, जिससे वह खुद को और बेहतर बना रहे हैं।”
शो की शुरुआत में अमाल मलिक को अक्सर सोते हुए देखने के बाद कुछ दर्शकों ने उन्हें आलसी कह दिया था। इस पर रोशन ने हंसते हुए कहा, “अमाल आलसी नहीं हैं, बस उनकी वर्किंग रूटीन ऐसी थी। वह देर रात तक काम करते थे और सुबह देर से उठते थे। बिग बॉस के घर में उन्हें इस दिनचर्या को एडजस्ट करने में थोड़ा समय लगा, लेकिन अब वे पूरी मेहनत से खेल रहे हैं।”
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने सलमान खान पर लगाया ‘टेररिस्ट’ का ठप्पा? बवाल मचते ही सरकार ने पलटा बयान, अब दी सफाई
उन्होंने आगे कहा कि अमाल हर स्थिति में शांत रहते हैं और दिखावे से दूर रहते हैं। यही वजह है कि फैंस धीरे-धीरे उनके असली व्यक्तित्व को समझ रहे हैं। रोशन ने अंत में कहा, “जो लोग अमाल को शो में देख रहे हैं, वे उनके असली नेचर को पहचान सकते हैं। वह जमीन से जुड़े हुए, सच्चे और संवेदनशील इंसान हैं। यही गुण उन्हें दूसरों से अलग बनाते हैं।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)






