नॉमिनेशन टास्क ने मचाई हलचल
Bigg Boss 19 Eviction: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस हफ्ते भी अपने ट्विस्ट और ड्रामे के साथ दर्शकों को रोमांचित कर रहा है। वीकेंड के वार पर इस बार अवेज दरबार को एविक्ट किया गया, जो दर्शकों के लिए चौंकाने वाला मोड़ साबित हुआ। पहले खबरें थीं कि नीलम गिरी को सबसे कम वोट मिलने के कारण घर से बाहर किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नीलम सुरक्षित रही और अवेज दरबार की बाहर जाने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। उनके दोस्त और साथी प्रतियोगी भी इस फैसले को अनफेयर मान रहे हैं।
इस हफ्ते बिग बॉस 19 में घर की नई कप्तान फरहाना भट्ट बनीं। उनके कप्तान बनने के बाद घर में हलचल तेज हो गई और कई नए ड्रामे देखने को मिले। फरहाना को एक खास पावर दी गई, जिसके तहत वे सीधे किसी एक सदस्य को नॉमिनेट कर सकती थीं। उन्होंने बिना देर किए अशनूर का नाम लिया। इस फैसले ने नॉमिनेशन टास्क की दिशा पूरी तरह बदल दी।
इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क भी बहुत रोमांचक रहा। बगीचे में छोटी नावों का सेटअप बनाया गया था। हर प्रतियोगी के पास अपने नाम की एक नाव थी और उन्हें दो नाम लेने थे। यदि किसी प्रतियोगी का नाम तीन बार लिया जाता, तो वह नॉमिनेट हो जाता। इस प्रक्रिया के बाद कुल आठ प्रतियोगी घर से बाहर होने के खतरे में आ गए। नॉमिनेट हुए प्रतियोगियों में अशनूर, अमाल मलिक, नीलम, प्रणित, कुनिका, नेहल, जीशान और तान्या शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: समर की आत्मा देगी बड़ा हिंट, हादसे से हिल जाएगी अनुपमा की दुनिया
जहां एक तरफ सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के लिए यह हफ्ता चुनौतीपूर्ण है, वहीं दर्शक सोशल मीडिया पर इस बार भी बहस कर रहे हैं कि किसका सफर खत्म होगा। स्पेशल पावर और नॉमिनेशन के आधार पर विशेषज्ञों का अनुमान है कि कुनिका और जीशान क़ादरी के बाहर होने के सबसे ज्यादा चांस हैं। खासकर जीशान का गेम इस हफ्ते कम एक्टिव रहा क्योंकि वे ज्यादातर तबियत खराब होने की वजह से सोते नजर आए। बिग बॉस 19 में इस हफ्ते का एविक्शन शो का रोमांच अब अपने चरम पर है। दर्शक बेसब्री से यह जानने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि घर से बाहर कौन जाएगा।