
सलमान खान, शहबाज शरीफ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Salman Khan Balochistan Comment: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरान कर देने वाली खबर तेजी से वायरल हुई थी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाकिस्तान ने सलमान खान को ‘आतंकवादी’ घोषित कर दिया है। इस खबर के सामने आते ही सलमान के फैंस में गुस्सा फैल गया और पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी बढ़ गई। हालांकि अब पाकिस्तान ने खुद इन रिपोर्ट्स को पूरी तरह से फेक न्यूज करार दिया है।
दरअसल, पाकिस्तान के इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री (MoIB) ने इस विवाद पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि सलमान खान को टेरर वॉचलिस्ट में डालने या आतंकवादी घोषित करने का कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है। मंत्रालय की फैक्ट-चेकिंग टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर इस मुद्दे पर सफाई दी।
टीम ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें एक न्यूज हेडलाइन का स्क्रीनशॉट था- “बलूचिस्तान पर टिप्पणी के बाद पाकिस्तान ने सलमान खान को टेरर वॉचलिस्ट में डाला।” इस पर “फेक न्यूज” का स्टैम्प लगाया गया था। साथ ही कैप्शन में बताया गया कि सरकार की किसी भी आधिकारिक वेबसाइट, मंत्रालय या गजट नोटिफिकेशन में ऐसा कोई जिक्र नहीं मिला है।
पोस्ट में लिखा गया, “NACTA या किसी सरकारी विभाग की सूची में सलमान खान का नाम नहीं है। वेरिफाइड सबूतों की कमी में यह दावा पूरी तरह झूठा और मनगढ़ंत है।” मंत्रालय ने आगे कहा कि यह खबर सिर्फ सनसनी फैलाने के उद्देश्य से फैलाई गई लगती है।
ये भी पढ़ें- जय भानुशाली संग जापान में मस्ती कर रही बेटी तारा, लखनऊ में बैठी माही को आई याद, बोलीं- जल्द…
दरअसल, विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब सलमान खान ने रियाद में आयोजित जॉय फोरम 2025 में एक बयान दिया था। यहां उन्होंने मिडिल ईस्ट में भारतीय फिल्मों की लोकप्रियता पर बात करते हुए कहा था “यहां बलूचिस्तान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लोग भी काम करते हैं।” इस बयान को पाकिस्तान के कुछ लोगों ने गलत तरीके से लिया और सोशल मीडिया पर इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। अब पाकिस्तान सरकार की सफाई के बाद यह साफ हो गया है कि सलमान खान को आतंकवादी घोषित करने की खबरें पूरी तरह झूठी हैं और इस विवाद की जड़ केवल एक फर्जी रिपोर्ट थी।






