आमी जे तुमार सॉन्ग लांच पर विद्या बालन माधुरी की तारीफ करते हुए
मुंबई: ‘भूल भुलैया 3’ का गाना ‘आमी जे तुमार 3.0’ जारी हो चुका है। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस गाने में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन एक साथ एक मंच पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। नृत्य बिल्कुल अद्भुत है जो फिल्म में भी लोगों को पसंद आएगा, यह कहा जा सकता है कि इस गाने पर सिटी जरूर बाजेगी। माधुरी दीक्षित के बारे में विद्या बालन ने कहा है कि वह सिर्फ डांसर नहीं हैं बल्कि अपने आप में एक डांस हैं, उनके साथ डांस करना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात है।
‘आमी जे तुमार 3.0’ सॉन्ग लॉन्च के दौरान विद्या बालन ने यह भी बताया कि माधुरी दीक्षित के साथ डांस का मंच साझा करना उनके लिए आसान नहीं था। उन्हें उनके हर स्टेप के साथ कदम ताल मिलाकर डांस करना था, जो उनके लिए एक चुनौती थी। जिस एक्ट्रेस के डांस को देखकर आप बड़े होते हैं उन्हीं के साथ मंच साझा करना किसी सम्मान से कम नहीं होता विद्या बालन ने कहा कि यह मेरे लिए एक अचीवमेंट था और साथ-साथ मेरे लिए सम्मान की बात थी।
ये भी पढ़ें- नवाजुद्दीन सिद्दीकी बनेंगे खतरनाक भूत, आयुष्मान खुराना की ‘थांबा’ से आया बड़ा अपडेट
माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की डांस की जुगलबंदी ‘भूल भुलैया 3’ फिल्म में आपको देखने मिलेगी। इस गाने और नृत्य का मजा आप लॉन्च हुए सॉन्ग को देखकर उठा सकते हैं। जिसे टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर जारी किया गया है। खुद अनीस बज्मी ने इस गाने को और दोनों की नृत्य शैली को अद्भुत बताया था और यह कहा था कि इस डांस सीक्वेंस को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और वीडियो देखकर आप भी उनकी इस बात से इत्तेफाक जरूर रखेंगे।
‘भूल भुलैया 3’ फिल्म सिनेमा घरों में 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ी हुई है। फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी ने इस फिल्म को लेकर दावा किया है की फिल्म बड़ी हिट साबित होगी। हालांकि यह फिल्म अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। अनीस बज्मी का मानना है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी।