सुदीप पांडे की मौत की खबर से हैरान हुए फैंस
मुंबई: भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे के निधन की खबर से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं कम उम्र में अभिनेता की निधन की वजह से उनके फैंस को भी गहरा सदमा पहुंचा है। सुदीप पांडे के परिवार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह उनका हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। वह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। सुबह 11:00 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।
मीडिया रिपोर्ट में सुदीप पांडे के दोस्तों के हवाले से दावा किया गया है कि बीते कुछ समय से सुदीप पांडे मुश्किल वक्त से गुजर रहे थे। उनका फिल्मी करियर ठीक नहीं चल रहा था। एक दोस्त ने बताया कि उन्होंने एक हिंदी फिल्म विक्टर बनाई थी, जिसमें उनके काफी पैसे डूब गए थे। इसी के बाद से वह तनाव में रहने लगे थे। सुदीप पांडे की शादीशुदा लाइफ में भी काफी टेंशन था। पहले वह मुंबई के अंधेरी इलाके में रहते थे। लेकिन कुछ समय पहले ही वह तलोजा में रहने लगे थे।
ये भी पढ़ें- भाई नहीं भाईजान सुनना पसंद करते हैं सलमान खान, यकीन ना आए तो देखें ये वीडियो
सुदीप पांडे के आकस्मिक निधन की खबर की वजह से भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कहा यह भी जा रहा है कि उनकी मौत स्वाभाविक है या फिर मामला कुछ और है इसके लिए जांच चल रही है। हालांकि परिवार की तरफ से हार्ट अटैक की जानकारी दी गई है। दूसरी तरफ सुदीप पांडे ने कुछ समय पहले ही एनसीपी पार्टी ज्वाइन की थी और उन्हें पार्टी में पद भी मिला था। सुदीप पांडे ने 2007 में भोजपुरी फिल्म ‘भोजपुरिया भैया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘भोजपुरिया दरोगा’, ‘मसीहा बाबू’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया था।