
कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Can This Love Be Translated On OTT: नेटफ्लिक्स लगातार कोरियन ड्रामा लवर्स के लिए बेहतरीन कंटेंट लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में 12 एपिसोड की एक नई के-ड्रामा वेब सीरीज रिलीज की गई है, जिसने आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। रिलीज के कुछ ही दिनों में यह सीरीज नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है और सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा हो रही है।
खास बात यह है कि इस कोरियन सीरीज को न सिर्फ दर्शकों का प्यार मिल रहा है, बल्कि आईएमडीबी पर भी इसे शानदार रेटिंग हासिल हुई है। ऐसे में अगर आप रोमांटिक कॉमेडी के शौकीन हैं, तो यह सीरीज आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।
यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा एक बड़ी कॉर्पोरेट कंपनी की महिला एंटरप्रेन्योर की कहानी पर आधारित है, जो अपने बिजनेस को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाना चाहती है। इसके लिए उसे एक ऐसे ट्रांसलेटर की जरूरत होती है, जिसे कई भाषाओं का अच्छा ज्ञान हो। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक टैलेंटेड मेल ट्रांसलेटर से होती है, जिसे वह अपनी कंपनी में हायर कर लेती है।
हालांकि, दोनों एक ही कंपनी में काम करते हैं, लेकिन उनकी सोच और लाइफस्टाइल एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होती है। इसी वजह से शुरुआत में दोनों के बीच टकराव और नोकझोंक देखने को मिलती है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उनके रिश्ते में बदलाव आने लगता है और यह प्रोफेशनल रिलेशन धीरे-धीरे प्यार में बदल जाता है। सीरीज में रोमांस के साथ-साथ हल्के-फुल्के कॉमेडी सीन भी भरपूर देखने को मिलते हैं, जो इसे और ज्यादा एंटरटेनिंग बनाते हैं।
यहां बात हो रही है नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट के-ड्रामा वेब सीरीज कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड?’ की, जिसमें कोरियन सुपरस्टार्स किम सेओन-हो और गो यंग जंग ने लीड रोल निभाए हैं। अच्छी खबर यह है कि यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब में भी उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- Bhabiji Ghar Par Hain Movie: सेट पर मौत के मुंह से बचे आसिफ शेख और रवि किशन, पेड़ गिरने से मचा था हड़कंप
रिलीज के बाद से ही यह सीरीज नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर-3 पोजिशन पर बनी हुई है। आईएमडीबी पर इसे 8.3/10 की दमदार रेटिंग मिली है, जो इसकी लोकप्रियता और कंटेंट क्वालिटी को साफ तौर पर दर्शाती है।






